Listen to this article
लुधियान 18 April : ग्लाडा द्वारा इलीगल कलोनियों पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से जारी मुहीम दौरान नामी कांग्रेसी नेता की कंपनी पर सलेम टाबरी थाने में FIR दर्ज करवाई गई है l जानकारी अनुसार ग्लाडा के जूनियर चीफ इंजीनियर मुनीश शर्मा की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए नामी कांग्रेसी नेता की बहादुरके रोड स्थित कम्पनी डीएम डिवैल्पर्स एससीओ 161 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है ! ग्लाडा का आरोप है नेता की कम्पनी ने कासावाद में स्मार्ट सिटी के नाम से इलीगल कलोनी काटते हुए पंजाब सरकार के नियमों की उलंघना की है !