हरियाणा/20 जून
हरियाणा में हर्बल दवाओं के नाम पर नकली दवाएं बेचने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह की 4 युवतियों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह लोग हर्बल दवाओं के नाम पर लोगों से रुपए ट्रांसफर कराकर उनसे ठगी करते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हरियाणा में पुलिस को मिली सूचना के आधार पर एक फर्जी कॉल सेंटर पर रेड की गई जहां से मध्य प्रदेश के रहने वाले श्याम दूबे, दिल्ली निवासी आदर्श कुमार सिंह, गुड़गांव के रहने वाले कुशल रोहिल्ला, बदायूं, उत्तर प्रदेश के रहने वाले पीयूष चौहान, फरीदाबाद निवासी विवेक चोपड़ा, बिहार निवासी गुलशन कुमार, दिल्ली के रहने वाले राजकुमार, जयपुर की रहने वाली पूजा चौहान, भिवानी निवासी भावना, मध्यप्रदेश निवासी अनामिका तथा दिल्ली निवासी प्रिया शर्मा को काबू कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अपने एक अन्य साथी के कहने पर हर्बल सेक्सुअल दवाएं ऑनलाइन बेचने के नाम पर गूगल पर विज्ञापन देते थे। इस विज्ञापन में दिए गए नंबरों पर जब लोग उनसे संपर्क करते तो वह उनसे अलग-अलग बैंक खातों में रुपए ट्रांसफर करा लेते। जीएसटी, पैकिंग चार्ज,कोरियर चार्ज के नाम पर भी उनसे रुपए ऐंठे जाते थे। इस कार्य के लिए उन्हें 15 हजार रुपए प्रतिमाह का वेतन मिलता था। इसके अलावा ठगी की रकम का 5 प्रतिशत कमीशन भी दिया जाता था। आरोपी पिछले करीब एक साल से इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे थे। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 मोबाइल, सिम कार्ड, 2 सीपीयू बरामद किए हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
हरियाणा में नकली हर्बल दवाएं बेचने के गिरोह का भंडाफोड़, 4 युवतियों सहित 11 गिरफ्तार
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं