लुधियाना 18 अगस्त। जनपथ रेजिडेंट्स की और से इस्कॉन मंदिर में वल्ड कैंसर केयर एनजीओ के साथ मिलकर कैंसर व आंखों के चैकअप का मेडिकल कैंप लगाया गया। इस दौरान वल्ड कैंसर केयर एनजीओ के डॉ. केएस धालीवाल और अकाई अस्पताल के डॉ. बलदेव सिंह औलख मुख्य रुप से पहुंचे। इस कैंप में करीब 400 मरीजों का चैकअप किया गया। जहां फ्री टेस्ट किए गए। जबकि इस दौरान जरुरत के मुताबिक मरीजों को फ्री चश्में और दवाइयां दी गई। इस दौरान डॉ. केएस धालीवाल ने कहा कि यह उनका पहला कैंप है, जबकि इसके बाद लुधियाना में और कैंप भी आयोजित किए जाएंगे। क्योंकि लुधियाना कैंसर का हब बनता जा रहा है। यहां पर बुड्ढे नाले को लेकर राजनेता राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं, जबकि यह नाले की गंदगी लोगों को कैंसर दे रही है। डॉ. केएस धालीवाल ने कहा कि इसके बाद अब बुड्ढे नाले के आसपास के इलाकों में कैंसर संबंधी कैंप लगाए जाएंगे। इसके लिए लोगों की सहायता भी की जाएगी। इस मौके पर महिंद्र गोयल डायरेक्टर जनपथ, गुलशन मोंगा, अरूण गोयल, अरूण सूद, देव गुप्ता, भूपिंदर सिंह किनटी, अश्वनी गुप्ता व अन्य लोग मौजूद थे।
