गाजियाबाद, यूटर्न/19 मई।
अवैध भूजल रूप से भूजल दोहन करने वाले स्कूल, कॉलेज, मॉल, मैरेज हॉल, सर्विस सेंटर सहित 58 प्रतिष्ठानों पर दो-दो लाख का जुमार्ना लगाया गया है। जुमार्ना लगाने के साथ-साथ जिलाधिकारी ने सभी के यहां लगे बोरवेल सील करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध भूगर्भ जल दोहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए और भूगर्भ जल को बचाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।
शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद की बैठक हुई जिसमें जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में पोर्टल पर नोटिफाइड क्षेत्र के एनओसी लेने के लिए 10 आवेदन, कूप पंजीकरण के लिए आठ आवेदन और एनओसी नवीनीकरण के लिए 17 आवेदन सहित कुल 35 आवेदनों पर विचार किया गया। इसमें से तीन आवेदन स्वीकृत हुए और 13 आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया। बाकी बचे 19 आवेदनों में कुछ कमियां थीं जिनको ठीक करके दुबारा से आवेदन का समय दिया गया।
बैठक में लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता, और ग्राउंड वाटर पोर्टल के नोडल अधिकारी हरिओम, उद्योग उपायुक्त श्रीनाथ पासवान, जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता भारत भूषन, उत्तर प्रदेश भूगर्भ जल विभाग हाइड्रोलॉजिस्ट अंकिता राय सहित नामित सदस्य आकाश वशिष्ठ मौजूद रहे।
भूजल दोहन करने पर 58 प्रतिष्ठानों पर लगा जुमार्ना
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
लुधियाना : 20 जनवरी को महिला मेयर की ताजपोशी तय
Nadeem Ansari
नफरती एजेंडे की बलिवेदी पर चढ़ा कुंभ का मेला
Janhetaishi
काम एक पैसे का नहीं फुर्सत एक मिनट की नहीं !
Janhetaishi
लुधियाना : 20 जनवरी को महिला मेयर की ताजपोशी तय
Nadeem Ansari
नफरती एजेंडे की बलिवेदी पर चढ़ा कुंभ का मेला
Janhetaishi