Listen to this article
लुधियाना 19 फरवरी : के.के. सेठ चेयरमैन फिको (फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल ऑर्गनाइजेशन) ने लुधियाना के बहादुर के रोड पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की पहली एमएसएमई शाखा का उद्घाटन किया। यह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की पहली शाखा है जिसमें एमएसएमई के लिए 6 करोड़ तक की ऋण सुविधा की क्षमता है, लुधियाना में ऐसी पहली शाखा है, यह बैंकिंग सेवाओं के व्यापक पोर्टफोलियो के साथ खुदरा और संस्थागत दोनों ग्राहकों को सेवा प्रदान करेगी जिसमें कई बैंकिंग समाधान शामिल हैं। इस अवसर पर गुरमीत सिंह कुलार प्रधान फिको के साथ-साथ मनोज कुमार महाप्रबंधक जोनल ऑफिस चंडीगढ़, राकेश कुमार मित्तल क्षेत्रीय प्रमुख (डीजीएम्) और मनोज कुमार शाखा प्रमुख (ऐजीएम्) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के भी मौजूद थे।
गुरमीत सिंह कुलार प्रधान फिको ने कहा कि बैंक उद्योग के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उद्योग को ऋण सुविधाओं सहित विभिन्न बैंकिंग सेवाओं की समय पर डिलीवरी उद्योग के लिए चमत्कार कर सकती है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया देश का पहला बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है जिसने 100% कोर बैंकिंग समाधान लागू किया है। बैंक को प्रौद्योगिकी, डिजिटल बैंकिंग, वित्तीय समावेशन, एमएसएमई और मानव संसाधन के विकास में अपनी दक्षता के लिए कई पुरस्कार और मान्यता मिली है, राकेश कुमार मित्तल डीजीएम यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कहा