watch-tv

शंभू बॉर्डर पर रेलवे ट्रैक से धरना हटाएंगे किसान, 17 अप्रैल से शुरू किया था धरना प्रदर्शन, बंद थी ट्रेनों की आवाजाही

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब-हरियाणा की सीमा पर बैठे रहेंगे

हरियाणा/20 मई
पंजाब और हरियाणा बॉर्डर से सटे शंभू रेलवे स्टेशन पर धरने दे रहे किसानों ने,धरना प्रदर्शन को खत्म करने का ऐलान किया है। युवा नेता नवदीप सिंह जलबेड़ा समेत 3 किसानों की रिहाई की मांग को लेकर पंजाब के 2 किसान संगठन 17 अप्रैल से रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर धरना बैठे हुए थे। किसानो के इस प्रदर्शन से रोजाना रेल विभाग को ट्रेन रद्द करनी पड़ रही थीं। साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग डायवर्ट किए गए थे। हालांकि, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत अन्य मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर पर किसानों का धरना जारी रहेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 मई को पंजाब आ रहे हैं। वे पंजाब में चुनावी रैलियां करेंगे। किसानों ने आज बैठक में जहां एक तरफ रेलवे ट्रैक खाली करने का ऐलान किया है, वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने की भी घोषणा की है। किसानों ने कहा कि जहां भी नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे, किसान उनके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Comment