किसानों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा दिखाने की तैयारी कर ली है। 5 दिसंबर को पंजाब के 19 जिलों में किसान दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक रेलवे ट्रैक पर दो घंटे का सांकेतिक धरना देंगे। यह विरोध बिजली संशोधन बिल 2025 को वापस लेने, प्रीपेड मीटर हटाने, पुरानी सुविधाएं बहाल करने और सरकारी संपत्तियों की जबरन बिक्री जैसे मुद्दों को लेकर किया जा रहा है।
किसानों ने दी सरकार को चेतावनी
किसानों का कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें जल्द नहीं मानीं तो आंदोलन को और बड़ा किया जाएगा। इसका असर सीधे सरकार पर पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी भी सरकार पर ही आएगी।
कौन-कौन से जिलों में होगा धरना
धरने पंजाब के कई रेलवे स्टेशनों और फाटकों पर लगाए जाएंगे। इनमें अमृतसर के देविदासपुरा, मजीठा, गुरदासपुर के बटाला, डेरा बाबा नानक, पठानकोट का परमानंद फाटक, तरनतारन स्टेशन, फिरोजपुर के मलांवाला और तलवंडी भाई, जालंधर कैंट, पटियाला का शंभू, बठिंडा का रामपुरा, लुधियाना का साहनेवाल, रोपड़ स्टेशन समेत अन्य जगहें शामिल हैं।
