धान की फसल खराब हुई तो किसान ने कर ली आत्महत्या

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/28 जुलाई: मुक्तसर के मलोट के गांव खानेकी ढाब के एक किसान ने फसल खराब होने की परेशानी के चलते नहर में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान मनजिंदर सिंह (35) निवासी खानेकी ढाब के रूप में हुई है। अबोहर के हनुमानगढ़ रोड नहर से किसान का शव बरामद कर लिया गया है। मनजिंदर सिंह ने अपनी ढ़ाई एकड़ जमीन के अलावा ठेके पर जमीन लेकर धान की फसल लगाई हुई थी। लेकिन फसल खराब होने चलते वह गत कई दिनों से परेशान था, जिसके चलते उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मृतक का नहर से शव बरामद कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, किसान मनजिंदर सिंह शनिवार की सुबह घर से खेत में जाने की बात कहकर निकला था। परंतु देर शाम तक भी घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खेत में जाकर देखा। इस दौरान परिजनों को पता चला कि मनजिंदर सिंह खेत में पहुंचा ही नहीं। जिसके बाद परिवार ने आसपास तलाश शुरू कर दी। परिजनों को सूचना मिली कि गांव के नजदीक से मलूकपूरा नहर की पटरी पर एक बाइक व चप्पल पड़ी है। जब परिवार ने मौके पर जाकर देखा तो वह चप्पल और बाइक मनजिंदर सिंह की ही थी। परिजन मनजिंदर सिंह की तलाश कर रहे थे कि आज सुबह परिजनों को अबोहर के हनुमानगढ़ रोड नहर से एक लाश की सूचना मिली। पुलिस द्वारा समाज सेवी संस्था की सहायता से लाश बाहर निकाली और शिनाखत कराई। परिजनों ने शव की पहचान मनजिंदर के रुप में की। पारिवारिक सदस्यों का कहना था कि मनजिंदर सिंह के पास केवल ढाई एकड़ जमीन थी। उसने कुछ जमीन ठेके पर भी ली थी। जिसमें उसने धान की फसल लगाई थी। परिजनों का कहना है कि बिजली न आने और बारिश ना आने के कारण फसल की सिंचाई नहीं हो सकी और फसल खराब हो गई। फसल के खराब होने से मनजिंदर परेशान रहने लगा, जिस कारण उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया।
————-

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया