पंजाब 18 सितंबर। पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के इंडिया का दिल-लूमिनाटी टूर विवादों से घिर चुका है। दरअसल, इस टूर को लेकर फैंस द्वारा दिलजीत को लीगल नोटिस भेजा गया है। जिसमें फैंस ने आरोप लगाया कि सभी कॉन्सर्ट्स में सबसे बड़ा शो दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने वाला है। मगर उक्त कॉन्सर्ट की टिकटों के रेट में उछाल को लेकर उनकी एक फैंस ने उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया है। दिलजीत के अलावा ये नोटिस जोमैटो, एचडीएफसी बैंक और सारेगामा प्राइवेट लिमिटेड को भी भेजा गया है। दिलजीत के शो की टिकट की कीमतों में धोखाधड़ी को लेकर और टिकट न खरीद पाने के चलते एक फीमेल फैन ने सिंगर को लीगल नोटिस भेजा हैं। दिलजीत की एक रिद्धिमा कपूर नाम की लड़की फैन ने ये नोटिस भेजा है। नोटिस में कपूर ने कहा है कि टूर से पहले टिकटों के कीमतों पर हेराफेरी की गई है, जो एक अनुचित व्यापार का व्यवहार है। साथ ही कस्टमर्स राइट्स का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। बता दें कि जिस लड़की ने नोटिस भेजा है, वह दिल्ली की लॉ स्टूडेंट है। वो अपने फेवरेट स्टार का लाइव कॉन्सर्ट देखने के लिए काफी एक्साइटेड थी। लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पाया, जिससे निराश होकर उन्होंने ये बड़ा कदम उठाया और दिलजीत को नोटिस भेज दिया। बता दें कि दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट दिल्ली में 26 अक्टूबर को होने वाला है।
सिंगर दिलजीत दोसांझ को फैंस ने भेजा नोटिस, इंडिया कॉन्सर्ट को लेकर लगाए बड़े आरोप
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं