पहले भी हाइवे पर रील बनाने को नौजवान करते रहे हैं बाइक, कार पर स्टंट जान जोखिम में डाल
लुधियाना 30 जुलाई। महानगर में पुलिस वाहनों पर स्टंटबाजी करते रील बनाने वालों से तंग आ चुकी है। इस बार एक जिम इन्फ्लुएंसर की सोशल मीडिया पर ऐसी रील वायरल होने पर ट्रैफिक पुलिस एक्शन-मोड में आ गई।
गौरतलब है कि घंटाघर वाले एविवेटेड रोड पर उस जिम इन्फ्लुएंसर ने आधी रात को एक्सरसाइज करते रील बनाई। उसने एलिवेटेड पुल पर अपनी टी-शर्ट उतारी, हाथ छोड़कर बाइक चलाते रील बनवाई। यह वीडियो जब वायरल हो गया तो ट्रैफिक पुलिस के सीनियर अधिकारी ने इस संज्ञान लिया। उन्होंने तुरंत उसका चालान काटने के आदेश दिए।
बताते हैं कि कल पूरे दिन पुलिस इस जिम इन्फ्लुएंसर को तलाशती रही। देर शाम आखिरकार आरोपी युवक पुलिस को मिल गया। पुलिस ने युवक की बाइक भी जब्त कर ली। इस जिम इन्फ्लुएंसर की इंस्टाग्राम आईडी पुलिस ने सर्च की तो पूरा मामला सुलझ गया। ट्रैफिक पुलिस के जोन इंचार्ज दीपक कुमार के अनुसार लगातार ट्रफिक पुलिस की सोशल मीडिया पर नजर रख रही है। यदि कोई नियमों के विपरित जाकर वाहन चलाएगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
———-