दिल्ली/यूटर्न/ 28 मार्च
जब से एलोन मस्क ने एक्स की बागडोर संभाली है, वह लगातार प्लेटफॉर्म में बदलाव कर रहे हैं, हर दिन कुछ नई सुविधाओं या अपग्रेड की घोषणा कर रहे हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. एलन मस्क ने एक्स की प्रीमियम और प्रीमियम प्लस सेवाएं मुफ्त में देने की घोषणा की है। अगर आप भी अब एक्स का इस्तेमाल करते हैं तो एलन मस्क ने अपने एक्स यूजर्स को फ्री प्रीमियम सर्विस देने का ऐलान किया है। हालाँकि, एलन मस्क ने इसके लिए एक शर्त भी रखी है। एलन मस्क ने खुद एक पोस्ट किया है। साथ ही जिन यूजर्स के कम से कम 5000 फॉलोअर्स हैं उन्हें प्रीमियम प्लस सर्विस का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। ओपनएआई के साथ बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच, एलोन मस्क ने बुधवार को पुष्टि की कि ग्रो एआई चैट, जो अब तक केवल एक्स प्रीमियम+ उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध था, जल्द ही प्रीमियम उपयोगकर्ताओं के लिए भी उपलब्ध होगा। इसका मतलब है कि 2500 फॉलोअर्स वाला एक सामान्य एक्स उपयोगकर्ता प्रीमियम सेवा के माध्यम से ग्रो एआई चैटबॉट सेवा का उपयोग कर सकेगा। पिछले साल के अंत में एलन मस्क ने एक्स के बेसिक यानी प्रीमियम प्लान की शुरुआती दर 244 रुपये प्रति माह या 2590 रुपये प्रति वर्ष तय की थी. साथ ही एक्स प्रीमियम प्लस सब्सक्रिप्शन की शुरुआती दर 1300 रुपये प्रति माह या 13,600 रुपये प्रति माह तय की गई थी।
एलन मस्क ने X (Twitter) के लिए किया नया ऐलान, X यूजर्स को मुफ्त में मिलेगा Blue Tick, यूजर्स को फ्री में मिलेगी प्रीमियम सर्विस
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari