आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में कई अहम मंत्रालय देख रहीं अतिशी की मुश्किले बढ़ सकती है। बीजेपी जॉइन नहीं करने पर जेल भेजने की धमकी मिलने के आरोप पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए अतिशी को नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग ने अतिशी से 8 अप्रैल दोपहर 12 तक जवाब मांगा हैं। आयोग ने आतिशी से सभी सवालों का लिखित जवाब देने को कहा है।
दरअसल, आप नेता अतिशी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था- कि बीजेपी ने उन्हें पार्टी जॉइन करने का ऑफर दिया है। साथ ही अतिशी का कहना था कि उन्हें बीजेपी जॉइन नहीं करने पर जेल भेजने की धमकी भी मिली है।
इससे पहले बीजेपी ने भी अतिशी को नोटिस भेज कर पूछा था कि किसकी तरफ से ऑफर मिला है, यदि सच सामने नही आता है तो कानूनी प्रक्रिया अपनाया जाएगी। जिसके बाद बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत कर आतिशी के खिलाफ लेने की गुहार लगाई थी।
भाजपा पर आतिशी के आरोप पर चुनाव आयोग का आतिशी की नोटिस
Pardeep Vedwal
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
आईएमसी फांउडेशन का बीएसएफ अबोहर के लिए सराहनीय योगदान
Nadeem Ansari
एकदम सही पकड़े हैं जी
Nadeem Ansari