watch-tv

जरुरी सेवाओं के चलते गैर-हाजिर वोटर्स  26 से 28 मई तक पोस्टल वोटिंग कर सकेंगे डीसी आफिस में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डीसी आफिस में डाक मतदान केंद्र यानि पीवीसी स्थापित, सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग

लुधियाना 25 मई। जिला प्रशासन ने मिनी सेक्रेटेरिएट में डीसी आफिस से सटे कमरे में एक डाक मतदान केंद्र यानि पीवीसी स्थापित किया है। जिसमें जरुरी सेवाओं के चलते गैर-हाजिर वोटर्स को मतदान करने का अधिकार होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने कहा कि प्रशासन को आवश्यक सेवाओं (एवीईएस) पर अनुपस्थित मतदाताओं से दो फॉर्म -12 डी प्राप्त हुए हैं। वे 26, 27 और 28 मई को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच आकर इस पीवीसी में अपने वोट डाल सकते हैं।  डीईओ ने कहा कि जिन दो मतदाताओं ने डाक मत देने के लिए फॉर्म-12डी जमा किया है, वे इन दिनों वैध पहचान पत्र लेकर आएं।

——-

Leave a Comment