जरुरी सेवाओं के चलते गैर-हाजिर वोटर्स  26 से 28 मई तक पोस्टल वोटिंग कर सकेंगे डीसी आफिस में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डीसी आफिस में डाक मतदान केंद्र यानि पीवीसी स्थापित, सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग

लुधियाना 25 मई। जिला प्रशासन ने मिनी सेक्रेटेरिएट में डीसी आफिस से सटे कमरे में एक डाक मतदान केंद्र यानि पीवीसी स्थापित किया है। जिसमें जरुरी सेवाओं के चलते गैर-हाजिर वोटर्स को मतदान करने का अधिकार होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने कहा कि प्रशासन को आवश्यक सेवाओं (एवीईएस) पर अनुपस्थित मतदाताओं से दो फॉर्म -12 डी प्राप्त हुए हैं। वे 26, 27 और 28 मई को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच आकर इस पीवीसी में अपने वोट डाल सकते हैं।  डीईओ ने कहा कि जिन दो मतदाताओं ने डाक मत देने के लिए फॉर्म-12डी जमा किया है, वे इन दिनों वैध पहचान पत्र लेकर आएं।

——-

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 100% सड़क संपर्क, बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल: हरजोत सिंह बैंस सिंहपुर-पलासी के ग्रामीण राहत शिविरों से अपने घरों को लौटे – कैबिनेट मंत्री बेला धियानी में क्षतिग्रस्त लकड़ी के पुल को मजबूत मोटर योग्य पुल में परिवर्तित किया जाएगा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राजस्व अधिकारियों द्वारा विशेष गिरदावरी का कार्य जारी

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 100% सड़क संपर्क, बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल: हरजोत सिंह बैंस सिंहपुर-पलासी के ग्रामीण राहत शिविरों से अपने घरों को लौटे – कैबिनेट मंत्री बेला धियानी में क्षतिग्रस्त लकड़ी के पुल को मजबूत मोटर योग्य पुल में परिवर्तित किया जाएगा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राजस्व अधिकारियों द्वारा विशेष गिरदावरी का कार्य जारी