नीमा ने ‘वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे’ के उपलक्ष्य में करीब 50 मेंबर्स की क्लीनिकस पर फ्री ब्लड प्रेशर स्क्रीनिंग कैंप लगाए।
लुधियाना/17 मई।
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन तथा नीमा विमेन फोरम लुधियाना ने विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के उपलक्ष्य में अपने करीब 50 मेंबर्स की क्लीनिकस पर फ्री ब्लड प्रेशर स्क्रीनिंग कैंप लगाए। अध्यक्ष डॉ राजेश थापर, सचिव डॉक्टर नीरज अग्रवाल, सलाहकार डॉ रविंदर बजाज, विमेन फोरम की अध्यक्षा डॉक्टर ऊषा किरण, सचिव डॉक्टर रेखा गोयल बजाज, कोषाध्यक्ष डॉक्टर शेवाली अरोरा, सह सचिव डॉ शिवानी भाटिया व डॉ हेमंत कुमार ने बताया कि नीमा के डॉ फैमिली डॉक्टर की तरह रोगियों के परिवार का ही अंग बन जाते हैं और तब डॉक्टर की फीस मिले ना मिले यह मायने नहीं रखती। संरक्षक डॉक्टर सतेंद्र कक्कड़, कोषाध्यक्ष डॉक्टर आरके गर्ग ने बताया कि दुनियाभर में हर साल 17 मई को ‘वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे’ के रूप में मनाया जाता है। डॉक्टर बबीता अग्रवाल उप प्रधान नीमा वूमेन फोरम, डॉ सरजीवन शर्मा, डॉ योगेश बंसल, डॉक्टर कुलदीप राणा, डॉक्टर नवनीत सागर व डॉक्टर पी पी सिंह अरोड़ा के अनुसार ‘वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे’ का उद्देश्य लोगों को उच्च रक्तचाप के बारे में शिक्षित करना और जागरूकता के स्तर को बढ़ाना है। उच्च रक्तचाप विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं जैसे दिल के दौरे, स्ट्रोक और किडनी से संबंधित बीमारियों के प्रमुख कारणों में से एक है। डॉ राजेश थापर के अनुसार नीमा के डॉक्टर हर रोगी का सस्ते में इलाज करते हैं सरकार तो अब मोहल्ला क्लीनिक चला रही हैं पर नीमा की मोहल्ला क्लीनिक तो दशकों से कार्यरत है।
उच्च रक्तचाप को अनदेखा न करें यह साइलेंट किलर हो सकता है : डॉक्टर सुखविंदर सिंह सीबीया
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं