watch-tv

श्री राम ग्लोबल स्कूल,साउथ सिटी में दिवाली फेस्ट आयोजित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

Ludhiana 27 Oct :  श्री राम ग्लोबल स्कूल,साउथ सिटी ने दूसरे वार्षिक इलिमिनेशन ऑफ हॉप & सेलिब्रेशन इफ़ वी केयर दिवाली फेस्ट का आयोजन किया गया।जिसमे खास तौर पर आईएएस एडीसी डॉ. हरजिंदर बेदी और पीसीटीई डीन  हरप्रीत कौर कंग ने शिरकत की।यह उत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।इसमें शहर के प्रमुख ब्लॉगर्स और इनफ्लुएंसर्स ने हिस्सा लिया।इसमें छोटे छोटे बच्चे अपने माता पिता के साथ आए।बता दे यह दिवाली फेस्ट एक फंड रेजर इवेंट था।इसमें बच्चो ने अपने माता पिता के साथ स्टाल लगाए।

 

इस प्रदर्शनी में जो फंड इकठ्ठा होगा वो जरूरमंद बच्चो के लिए इस्तमाल किया जाएगा।इसमें बच्चो के लिए अलग अलग एक्टिविटीज रखी गई,जिसमे बच्चो ने खूब एंजॉय किया।विभिन्न प्रतिभा गतिविधियों में भाग लिया जिसमें गायन, नृत्य, रैंप वॉक और डांस,एक्टिंग आदि शामिल थे। इस दौरान अतिथियों का स्वागत प्रबंधन सदस्य कुंज गर्ग, साक्षी गर्ग, आंचल गर्ग और स्कूल प्रिंसिपल ने किया।  प्रिंसिपल गुरप्रीत कौर चंडोक ने कहा कि रचनात्मकता में योगदान देकर हमारा उद्देश्य अपनी भावी पीढ़ी और समाज में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना पैदा करना है।

Leave a Comment