संवाददाता : राहुल मिश्रा
मिश्रित सीतापुर 19 April : प्रदेश शासन व्दारा सरकारी कार्यालयों सहित परिसर आदि की विशेष साफ सफाई कराने के कड़े निर्देश दिए गए है। परन्तु तहसील मिश्रित में शासन के निर्देश सिर्फ हवा हवाई ही साबित हो रहे है । नगर पालिका परिषद मिश्रित में तैनात अधिशासी अधिकारी का सफाई कर्मियों पर कोई अंकुश नही रह गया है। सभी सफाई कर्मी अपनी मनमानी पर उतारू है। तहसील परिसर की हप्तों साफ सफाई करने नही आते है। जिससे परिसर की सभी नालियां चोक चल रही है।
तहसील परिसर में अपर
तहसीलदार न्यायालय के पीछे और शुलभ शौंचालय के पीछे महीनों से साफ सफाई न होने के कारण बड़ी बड़ी झांड़िया उग आई है। जिनमें बिषैले जीव जन्तु भी रहने लगे है। परिसर में जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जो संक्रामक बीमारियों को दावत दे रहा है। तहसील परिसर में रजिस्ट्री कार्यालय के पीछे वादकारियों के लघु शंका जाने हेतु निर्मित कराए गए मूत्रालय काफी समय से गंदे पड़े है। सफाई कर्मियों व्दारा साफ सफाई नहीं की जा रही है। जिससे तहसील मिश्रित में आने वाले वादकारी इन मूत्रालयों में लघु शंका न करके खुले स्थानों पर लघु शंका करते देखे जा सकते है । मिश्रित तहसील परिषद में जमकर उड़ाई जा रही है स्वच्छ मिशन की धज्जियां नहीं किया जा रहा पालन