घोर कलयुग:सौतेले पिता ने किया बेटी से दुशकर्म

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

(पंजाब/यूटर्न 26 मार्च): पंजाब के कोटकपूरा शहर मे एक कलयुगी सौतेले पिता ने 14 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार की घिनौनी घटना को अंजाम दिया है। पीडि़ता की मां की शिकायत पर कोटकपूरा सिटी पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध बलात्कार व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीडि़ता की मां ने बताया कि यह उसकी दूसरी शादी है, उसे पहले पति से दो बेटे व एक बेटी है। अपने पहले वाले पति से उसका विवाद था, जिसे देखते हुए उसने अपने पहले वाले पति को छोड़ कर जिस व्यक्ति पर विश्वास करके विवाह किया। उसने तो उनकी बेटी की अस्मत ही लूट ली, उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से उनकी बेटी गुमसुम व परेशान रहती थी। उसकी हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही थी, ऐसे में बहुत पूछने पर बेटी ने बताया कि लगभग डेढ़ महीने पहले डैडी ने कपड़े उतारकर उसके साथ रेप किया। सिटी थाने सब-इंस्पेक्टर सुखचैन कौर ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत के आधार पर आरोपी पर रेप व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से फरार है।

‘ड्रग्स के विरुद्ध युद्ध’: जनता से प्राप्त जानकारी के आधार पर 1 मार्च से अब तक नशा विरोधी हेल्पलाइन ‘सेफ पंजाब’ पर 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर गिरफ्तार; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों को बिना किसी डर के ‘सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन’ 97791-00200 पर नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने के लिए आमंत्रित किया मादक पदार्थों की रोकथाम के तहत, 1 मार्च से पुलिस टीमों द्वारा 1153 संपर्क बैठकें आयोजित की गई हैं और छात्रों के साथ भी 4293 बैठकें आयोजित की गई हैं।