watch-tv

नूरमहल में पेड़ से लटकता मिला अधेड़ का शव, शाहकोट में घर में अकेला छात्र फंदे पर झूला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/27 जुलाई: जालंधर देहात के थाना नूरमहल के अधीन आते गांव पासला स्थित श्मशानघाट में शनिवार सुबह व्यक्ति का शव पेड़ के साथ लटकता हुआ मिला। जिससे आसपास हडक़ंप मच गया। मृतक की पहचान सुखविंदर पाल पुत्र तरसेम लाल निवासी गांव पासला के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे नूरमहल थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर वरिंदर पाल ने बताया कि तलाशी के दौरान मृतक के पर्स से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि मृतक सुखविंदर पाल की उम्र लगभग 50 वर्ष थी और वह पिछले 20 वर्षों से अपने परिवार के साथ गांव बहराम में रहता था। थाना प्रभारी ने कहा कि शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं मृतक के परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
मेले में गया था पूरा परिवार, किशोर ने दी जान
शाहकोट के गांव कोटला सूरज मल्ल में 10वीं कक्षा के विद्यार्थी ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जसप्रीत सिंह कालू (16) पुत्र पास सिंह वासी कोटला सूरज मल्ल घर में अकेला था। परिजन नजदीकी गांव में मेले में गए थे। बाद दोपहर करीब 4 बजे उसकी बहन घर आई तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने दरवाजा खोलने की कोशिश की पर नहीं खुला। फिर उसने नजदीक रहते रिश्तेदारों को बुलाया, जिन्होंने दरवाजा खोला तो अंदर जसप्रीत सिंह कालू गार्डर के साथ लगाए फंदे से लटक रहा था। मौके पर मौजूद लोगों ने जसप्रीत को सरकारी अस्पताल शाहकोट में पहुंचाया, यहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद जसप्रीत को मृतक घोषित कर दिया। थाना प्रभारी शाहकोट अमन सैनी ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक की माता जसविन्द्र कौर के बयानों पर 174 की कार्रवाई की गई है।
————–

Leave a Comment