पंजाब/यूटर्न/28 अगस्त: पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र परिषद चुनाव से पहले ही कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई में विवाद सामने आ गया है। बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही एनएसयूआई के अध्यक्ष सिकंदर सूरा ने इस्तीफा देने की बात कह दी और बाहर निकल गए। उन्होंने दिल्ली से आए पार्टी आदेशों पर असंतोष जताया। इसके बाद राहुल नैन को नया अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा कर दी गई। अर्चित गर्ग को उपाध्यक्ष और अनुराग दलाल को सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं एनएसयूआई के वरिष्ठ नेता एसएस लकी ने कहा कि जल्द ही संगठन के भीतर समझौता कर लिया जाएगा और सभी मुद्दों का समाधान निकाल लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, सांसद मनीष तिवारी ने एचएस लकी से फोन पर बात कर कहा था कि राहुल नैन का नाम अध्यक्ष पद के लिए पक्का है। उंमीदवार के नाम में कोई फेरबदल नहीं किया जाएगा। दूसरी तरफ सिकंदर ने कहा कि मैं अपना इस्तीफा सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दूंगा। अब समझौते की कोई उंमीद नहीं बची है। मेरा अंतिम निर्णय इस्तीफा देना ही है।
—————-
एनएसयूआई में दरार,राहुल जैन नये प्रधान,सिकंदर सूरा ने दिया इस्तीफा
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं