लुधियाना के मिलरगंज का मामला
चर्चा, मानसिक तनाव में किया ऐसा
लुधियाना/यूटर्न/26 मार्च। यहां मिलरगंज इलाके में साइकिल पार्ट्स के कारोबारी ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि मानसिक तनाव के चलते यह घातक कदम उठाया।
जानकारी के मुताबिक मिलरगंज में रहने वाले साइकिल पार्ट्स कारोबारी साधा सिंह विदेश जाकर वहीं बसना चाहते थे। लंबे समय से वह कोशिश कर रहे थे। जबकि कारोबारी का विदेश जाने का वीजा पहले दो बार रिजेक्ट हो चुका था। अब तीसरी बार जब वीजा नहीं मिला तो वह तनाव में रहने लगे थे। इसी तनाव में कारोबारी साधा सिंह ने बाथरूम में जाकर अपने सिर में गोली मार ली।
बताते हैं कि कारोबारी साधा सिंह की कुछ साल पहले ही शादी हुई थी। उनके एक बेटी है। सोमवार रात को परिजनों से डिनर लगाने की बात कहकर वह खुद बाथरूम में चले गए। थोड़ी देर बाद बाथरूम से गोली चलने की आवाज आई। घबराकर परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो अंदर साधा सिंह खून से लथपथ पड़े थे। उनको फौरन एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया। जहांडॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। थाना डिवीजन छह की पुलिस ने कारोबारी के शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया।