watch-tv

इंटरनेशनल स्कूल में कराई साइबर क्लब एक्टिविटी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना/10 अप्रैल। इंटरनेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने साइबर क्लब ने एक्टिविटी का आयोजन किया। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर बलजिंदर सिंह संधू, अकादमिक डायरेक्टर हरमन सिंह संधू व प्रधानाचार्या शीतल नथैनिएल ने इसकी अगुवाई की।
बच्चों का नेतृत्व कंप्यूटर विभाग की अध्यापिका काजल ने किया। उन्होंने कक्षा ग्यारहवीं व 12वीं कक्षा के छात्रों को साइबर क्राइम के बारे में जागृत किया और सुरक्षा संबंधी निर्देश भी दिए। इन छात्रों ने नाट्य रूपांतरण के जरिए समस्या को उजागर कर उसका समाधान सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। काजल ने छात्रों को तकनीकी जानकारी देकर प्रेरित किया कि किस तरह साइबर क्राइम से बचाव किया जा सकता है।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ने नाटक में भाग लेने वाले छात्रों की सराहना की। काजल धीर के दिए साइबर क्राइम बचाव हेतु निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित भी किया।
————–

Leave a Comment