काउंट-डाउन 3 दिन बाकी : लुधियाना वैस्ट उप चुनाव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

साजिशें तेज ! बुनियादी मुद्दे हवा हो गए, निजी आरोप बीच में आ गए

लुधियाना, 15 जून। अब लुधियाना वैस्ट विधानसभा हल्के में होने वाले चुनाव में महज तीन दिन बाकी बचे हैं। ऐसे में अब वोटरों की उम्मीद के उलट कमोबेश सभी प्रमुख दल बुनियादी मुद्दों से भटकते नजर आ रहे हैं। साजिशों का दौर तेजी से चल रहा है और हर प्रमुख उम्मीदवार और उसकी पार्टी पर निजी हमले तेज हो गए हैं।

कांग्रेसी उम्मीदवार के खिलाफ लगे ‘आपत्तिजनक’ पोस्टर और झटपट फट भी गए :

दो बार सूबे के कैबिनेट मंत्री रहे भारत भूषण आशु इस उप चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस के उम्मीदवार है। अपनी सरकार के दौरान अफसरों से लेकर आम जनता को भी फटकार लगाने के आरोप उन पर लगे थे। अब कुछ वैसे ही आरोपों के साथ गंभीर व आपत्तिजनक इलजाम उनके खिलाफ लगाते हुए कुछ पोस्टर उनके घर से थोड़ी दूरी पर ही लगा दिए गए। जो एकदम सोशल मीडिया में वायरल हुए और चर्चा शुरु हो गई कि आखिर यह किसने कराया। हालांकि कुछ समय बाद ही ज्यादातर जगह लगे इन पोस्टरों को फाड़ दिया गया।

लो जी…आप उम्मीदवार पर ‘छिड़क’ दिया सर्फ !

सोशल मीडिया में एक तस्वीर तेजी से वायरल हुई है। जिसमें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा को टारगेट कर तंज कसे जा रहे हैं। उसमें एक सर्फ का पैकेट नजर आ रहा है, जिस पर अरोड़ा की तस्वीर लगी है। फोटो वायरल करने वाले कह रहे हैं कि वोटरों को लुभाने के लिए आप उम्मीदवार गिफ्ट बांट रहे हैं। हालांकि आप उम्मीदवार अरोड़ा की टीम ने संपर्क करने पर दावा किया कि यह हार से बौखलाए विरोधियों की साजिश है। दरअसल उनके पास अरोड़ा की तरह जनता की बुनियादी समस्याएं हल कराने का कोई पुख्ता सबूत नहीं है, लिहाजा दुष्प्रचार में जुटे हैं।

‘केजरीवाल-फोबिया’ में बिट्‌टू के बिगड़े बोल !

केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू ने भाजपा उम्मीदवार जीवन गुप्ता के हक में प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान वह आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के ‘फोबिया’ से ग्रस्त नजर आए। उन्होंने सीधेतौर पर केजरीवाल पर संगीन इलजाम लगाने के साथ जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने आप सुप्रीमो पर देश के सबसे बड़े शराब माफिया होने का आरोप लगाया। इसके साथ एक ही रट लगाए रहे कि अगर इस उप चुनाव में आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा हारे तो आप बताए, क्या उनको हटाकर केजरीवाल को राज्यसभा भेजेंगे ? अगर आप हां कहती या खामोश रहती है तो दोनों ही सूरत में उसकी नीयत साफ हो जाएगी। लगे हाथों उन्होंने यह भी दावा कर डाला कि गत दिवस हरियाणा के सीएम नायब सैनी के खिलाफ पानी के मुद्दे पर आप सरकार ने ही विरोध प्रदर्शन कराया। हद ये कि उन्होंने सवाल कर रहे मीडिया कर्मियों पर भी तोहमत लगा डाली कि वे आप सरकार का पक्ष ले रहे हैं।

शिअद के हालात ‘शोले’ फिल्म वाले :

वाकई फिल्मी-दुनिया और सियासी-जगत में कब चमकते सितारे भी डूब जाएं, कोई नहीं बता सकता। कभी पंजाब के राजनीतिक-इतिहास में सुनहरा दौर देखने वाले शिरोमणि अकाली-दल की हालत कुछ ऐसी ही नजर आ रही है। इस उप चुनाव में शिअद सुप्रीमो सुखबीर सिंह बादल बेशक लगातार पार्टी उम्मीदवार परउपकार सिंह घुम्मन का प्रचार करने शहर में आ रहे हैं, मगर चर्चाएं यहीं है कि उनकी पहले जैसी ‘धमक’ नजर नहीं आ रही। लोगों तो यहां तक चुटकियां ले रहे हैं कि पार्टी मुखिया की हालत मशहूर बॉलीवुड फिल्म ‘शोले’ के जेलर वाली हो गई है। आधे इधर, आधे उधर भेजकर बाकी अपने पीछे बुलाने वाली नौबत नहीं बची, लिहाजा मेगा-रोड शो, रैलियां करने की बजाए ‘प्रधानजी’ नुक्कड़ मीटिंग कर किसी तरह हालात पर ‘पर्दा’ डाल रहे हैं।

 

———–

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित