साउथ हल्के से कांग्रेसी इंचार्ज चीमा ने बिना नाम लिए पार्टी के प्रदेश प्रधान वड़िंग और बैंस-ब्रदर्स पर निकाली भड़ास
लुधियाना 15 दिसंबर। इन दिनों महानगर में नगर निगम चुनाव के चलते सियासी-माहौल गर्म है। ऐसे में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर जमकर राजनीतिक-हमले कर रहे हैं। साथ ही टिकट-बंटवारे में मची आपाधापी के चलते कमोबेश सभी प्रमुख दलों के नेता अंदरखाते आपस में टांग-खिंचाई में जुटे हैं।
इसी कड़ी में लुधियाना साउथ हल्के में कांग्रेस में भी सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है। इस हल्के के कांग्रेस इंचार्ज ईशरजोत सिंह चीमा हैं, जो इसी साउथ सीट से पिछली बार पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने इसी बीच सोशल मीडिया में एक बयान जारी किया, जो चर्चा में है। उन्होंने बिना नाम लिए ही कांग्रेस के प्रांतीय नेतृत्व को सवालिया कटघरे में खड़ा किया। साथ ही इशारों-इशारों में ही कांग्रेस प्रदेश प्रधान व लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग पर तंज कसे।
चीमा ने जो इशारों में कहा, उससे लोग यही कयास लगा रहे हैं कि वह पार्टी में पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस और जत्थेदार बलविंदर सिंह बैंस को शामिल किए जाने से नाखुश हैं। अब रही-सही कसर निगम चुनाव में टिकट के बंटवारे से पूरी हो गई। पार्टी सूत्रों के मुताबिक टीम-चीमा के ज्यादातर दावेदारों को दरकिनार कर बैंस-ब्रदर्स के खास लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है। चीमा ने अपने बयान में यह भी कहा कि लुधियाना साउथ हल्का विकास के मामले में लंबे समय से पिछड़ा रहा है। उनका सीधा इशारा बैंस-ब्रदर्स की विकास के मामले में नाकामियों पर रहा। चीमा ने बिना किसी का नाम लिए यहां तक भड़ास निकाली कि इस चुनाव में लुटेरों-चोरों, बलात्कारियों और उनके हिमायतियों को सबक सिखाना हैं।
————-