सीनियर कांग्रेसी नेता बाजवा ने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘सतौज के महाराजा’ मान अब रहेंगे हेरिटेज-प्रॉपटी में
चंडीगढ़ 27 अगस्त। आखिर जिसकी आशंका थी, वैसा ही हो गया। जालंधर में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के लिए ब्रिटिश कमिश्नर का बंगला नया ठिकाना बनाने पर सियासत भी शुरु हो गई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आप पर सियासी तंज कसते कहा कि ये वही नेता हैं, जिन्होंने सामान्य जीवन जीने और आम घरों में रहने के वादे किए थे।
बाजवा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि सतौज के महाराजा (भगवंत सिंह मान) अब जालंधर की एक हेरिटेज बिल्डिंग में रहेंगे। शहर के पुराने बारादरी इलाके में स्थित हाउस नंबर वन,1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से भी पुराना है। जालंधर डिवीजन के पहले ब्रिटिश कमिश्नर सर जॉन लॉरेंस 1848 में इस घर में रहने आए थे। तब तक जालंधर महाराजा रणजीत सिंह के साम्राज्य का हिस्सा था।
बाजवा ने आप सुप्रीमो को भी लपेटे में लेते हुए यह भी लिखा कि इसी तरह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास के जीर्णोद्धार पर 52.71 करोड़ रुपए खर्च किए थे। हालांकि, ये वही नेता हैं, जिन्होंने सामान्य जीवन जीने और छोटे घरों में रहने का वादा किया था। अब लो-प्रोफाइल जीवन जीने के उनके वादों का क्या हुआ ? हालांकि यहां बताते चलें कि सीएम मान के इस बंगले में शिफ्ट होने के मुद्दे पर तर्क आप नेताओं का तर्क है कि अभी वह महंगे किराए वाले निजी आवास में हैं। जो शहर के किनारे पर है। जबकि नया आवास सरकारी संपत्ति है, लिहाजा किराए की बचत होगी। दूसरे यह शहर के बीचो-बीच है तो लोगों को सीएम से मुलाकात करने में आसानी होगी।
जानकारी के मुताबिक पिछले 176 सालों में ब्रिटिश कमिश्नर के लिए बने इस बंगले में अब तक 140 कमिश्नर रह चुके हैं। पिछले डिवीजनल कमिश्नर, आईएएस अधिकारी गुरप्रीत सपरा को मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इस संपत्ति पर ध्यान देने के लिए कहा गया था। नए कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल का शहर के जेपी नगर में अपना घर है। लिहाजा सीएम मान इसमें शिफ्ट होंगे तो उनको भी परेशानी नहीं होगी।
————