चंडीगढ/यूटर्न/22 अगस्त: सेक्टर 17 स्थित ईडी कार्यालय के पास वीरवार को कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता धरना देने के लिए पहुंचे। उनके धरना देने से पहले बड़ी संखया में पुलिस के लोग मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां और पुलिस की गाडिय़ों के अलावा पुलिस ने सीटीयू की बसों का भी इंतजाम किया था ताकि जरूरत पडऩे पर इनका उपयोग किया जा सके। चंडीगढ़ कांग्रेस ने ईडी कार्यालय के पास एक विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लोगों की हितों की बात नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि सेबी की मिलीभगत से स्टॉक ट्रेडिंग में चल रहे मेगा घोटाले के आरोपों की जांच के लिए जेपीसी गठित करने की कांग्रेस की मांग है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। लक्की ने कहा कि लगातार पेपर लीक, नई बनी सरकारी इमारतों में छतों से पानी टपकने और देश में बार बार सडक़ों और पुलों के गिरने के मामले सामने आ रहे हैं। भाजपा द्वारा संविधान पर लगातार किए जा रहे हमलों के खिलाफ भी यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की।
—————
कांग्रेस का ईडी कार्यलय के बाहर धरना व नारेबाजी
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं