श्री आनंदपुर साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र सिंगला ने दाखिल की नामजदगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पुलकित कुमार

रूपनगर 13 मई : श्री आनंदपुर साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र सिंगला ने दाखिल किया अपने नामजदगी पत्र।

इस मौके पर उनके साथ पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, सिद्धू मुसेवाला के पिता बलकोर सिंह,पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब बलवीर सिंह सिद्धू,पूर्व विधानसभा स्पीकर राणा केपी,रोपड़ हल्का इंचार्ज बरिंदर सिंह ढीलों,खरड़ हल्का इंचार्ज विजय शर्मा टिंकू, नवांशहर जिला अध्यक्ष अजय कुमार मंगूपुर सहित बड़े नेता शामिल थे।

 

इस मौके पर कागज दाखिल करने से पहले उनकी तरफ से रोपड़ शहर में एक रोडशो भी निकाला गैया।

वही दिलचस्प बात यह थी की रोड शो किसे गाड़ी या ट्रक में नहीं बल्कि रेहड़ी पर निकाला गेया।

 

वही इस मौके पर बड़ी गिनती में वर्कर और नेता मोजूद थे।।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना