watch-tv

विधानसभा चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप, कांग्रेस ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/23 नवंबर: हरियाणा में पांच अक्तूबर को हुए विधानसभा चुनाव के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाते हुए हरियाणा कांग्रेस ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान के नाम से कांग्रेस ने याचिका दायर कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ईवीएम हैक कर गड़बड़ी करने के आरोप लगाए हैं। साथ ही पूरे मामले की जांच की मांग भी की है। याचिका में कांग्रेस ने 27 सीटों पर गड़बड़ी की आशंका जताई है। साथ ही भाजपा पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप भी लगाए हैं। चुनाव से ठीक पहले किसानों के खाते में पैसे डालना, युवाओं को नौकरियां देने समेत सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप लगाए गए हैं। याचिका में कहा गया है कि कई विधानसभा सीटों पर ईवीएम में गड़बड़ी की गई, क्योंकि कई ईवीएम की बैटरी 90 और 100 प्रतिशत चार्ज थी। इससे पहले कांग्रेस हाईकमान ने 20 सीटों पर गड़बड़ी की आशंका जताते हुए चुनाव आयोग के पास शिकायत की थी, लेकिन आयोग ने इसे खारिज कर दिया।
कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष एडवोकेट केसी भाटिया ने बताया कि ईवीएम में गड़बड़ी समेत भाजपा द्वारा चुनाव जीतने के लिए अपनाए गए गलत तरीकों को आधार बनाते हुए यह याचिका दायर की गई है। उनका आरोप है कि कई सीटों पर भाजपा ने ईवीएम को हैक किया और परिणाम अपने पक्ष में कर लिए। इतना ही नहीं अधिकारियों को डराया और धमकाया गया।व्हाट्सएप मैसेज का याचिका में जिक्र नहीं
दो दिन पहले ही प्रदेशाध्यक्ष उदयभान की तरफ से हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया को मिले 14 सीटों पर कांग्रेस की हार के व्हाट्सएप संदेश को कांग्रेस ने याचिका में आधार नहीं बनाया है। भाटिया का कहना है कि चूंकि यह अभी जांच का मामला है, इसकी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। व्हाट्सएप संदेश में सुबह 7.30 बजे दावा किया था कि कांग्रेस ये सीटें आ रही हैं और परिणाम भी संदेश के मुताबिक भी आया।
—————

Leave a Comment

देश की राजनिति:झारखंड में इंडिया तो महारष्टर में एनडीए ने लहराया जीत का परचम सब हैडिंग: यूपी के सपा तो वैस्ट बंगाल में भाजपा फिसली, महाराष्ट्र में सबकुछ हाथ होते हुए भी आखिर विपक्ष के हाथों से कैसे फिसल गई जीत?