Listen to this article
इंदिरापुरम/खोड़ा, 05 अप्रैल। थाना क्षेत्र में सोमवार को एक सहपाठी ने घर में घुसकर छात्रा पर हमला कर दिया। बुरी तरह पीटने से छात्रा घायल हो गई। बुधवार को उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद पुलिस को शिकायत मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परिजनों का आरोप है कि छात्रा की कक्षा में पढ़ने वाला युवक कई दिनों से परेशान कर रहा था। सोमवार को छात्रा को रास्ते में रोका तो उसने विरोध कर दिया। इसके बाद छात्रा घर आ गई। कुछ देर बाद उसने छात्रा के घर में घुसकर हमला कर दिया। लात और घूंसों से उसे बुरी तरह पीटकर भाग गया। छात्रा का मुंह सूज गया है आंखों पर सूजन आ गईं। बुधवार को तबीयत बिगड़ने पर छात्रा को डॉक्टर के पास ले गए। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि परिजनों ने मारपीट का आरोप लगाया है। मामले की जांच कर रहे हैं।
+++++++++++++++