Listen to this article
पुलकित कुमार
रूपनगर 7 मई: थाना सिटी रूपनगर की पुलिस पार्टी ने ज्ञानेश्वर भंडारी उर्फ सन्नी पुत्र स्वर्गीय जीवन कुमार भंडारी निवासी मोहल्ला गुग्गा माड़ी और राजेश कुमार उर्फ जेसी पुत्र शाम लाल निवासी मकान नंबर: 3481 आदर्श नगर रूपनगर को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहीद भगत सिंह चौंक (बेला चौंक) रूपनगर में पुलिस की चेकिंग के दौरान उक्त आरोपियों को 35 ग्राम नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया है।
दूसरी ओर पुलिस ने एफआईआर नंबर 88 दिनांक 06 मई के तहत थाना सिटी रूपनगर में आईपीसी की धारा 22/61/85, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया है और आगे की जांच की जा रही है।