Listen to this article
क्वार्टर में रहने वाले पुलिस अफसर के परिजन बाल-बाल बचे, दीवार भी गिर गई
चंडीगढ़, 9 अगस्त। यहां सैक्टर-39 स्थित सरकारी क्वार्टरों में एएसआई के मकान पर आसमानी बिजली गिर गई। गनीमत रही कि घर के लोग बाल-बाल बच गए।
जानकारी के मुताबिक बिजली गिरने के दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और अन्य संबंधित विभाग जांच करने पहुंच गए। सैक्टर-39 सी की सोसाइटी के अध्यक्ष जगतार सिंह चौटा और गुरमीत सिंह राव भी मौके पर पहुंचे। उनके मुताबिक यह मकान एएसआई का है और उस दौरान घर में कई सदस्य थे, लेकिन किसी को कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा। घरों की हालत पहले से ही खस्ता थी और अचानक बिजली गिर गई, जिससे नुकसान हो गया। ग्राउंड फ्लोर से लेकर तीसरी मंजिल तक काफी नुकसान होने के साथ दीवार भी गिर गई।
————