watch-tv

बसपा ने उतारे उंमीदवार, एक दिन पहले जेजेपी छोडक़र आए नेता को भी टिकट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/28 अगस्त: हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। भाजपा, कांग्रेस व आप जैसे बड़े राजनीतिक दल प्रदेश की 90 सीटों पर उंमीदवार उतारने के लिए मंथन कर रहे हैं। वहीं इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के साथ मिलकर हरियाणा में चुनाव लड़ रही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उंमीदवारों की घोषणा भी कर दी है। बड़े दलों से पहले इनेलो-बसपा ने उंमीदवार तय करने में पहले बाजी मारी है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने चार उंमीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। बसपा इनेलो के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रही है। प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल तिगरा के मुताबिक जगाधरी से दर्शन लाल खेड़ा, असंध से गोपाल सिंह राणा, नारायणगढ़ से हरबिलास सिंह और अटेली से ठाकुर अत्तर लाल को उतारा गया है। बताया जा रहा है कि हरबिलास शर्मा एक दिन पहले जजपा छोड़ बसपा में शामिल हुए थे। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने इनेलो और बसपा के बीच विधानसभा चुनाव लडऩे को लेकर गठबंधन हुआ था। इसके मुताबिक 53 सीटों पर इनेलो और 37 सीटों पर बसपा अपने उंमीदवार उतारेगी। इसी के तहत बसपा ने मंगलवार को अपने चार उंमीदवार घोषित कर दिए हैं। उधर, इनेलो भी अपने उंमीदवार घोषित करने की तैयारी में है। बसपा प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल तिगरा ने बताया, बहुत जल्द पार्टी अन्य उंमीदवारों की भी घोषणा कर देगी।
—————-

Leave a Comment