लुधियाना, 2 नवंबर। मां बगलामुखी धाम के प्रमुख महंत प्रवीण चौधरी के पिता बृजलाल चौधरी रविवार को पंचतत्व में विलिन हो गए। प्रवीण चौधरी ने रविवार को स्थानीय माडल टाउन एक्सटेंशन स्थित शमशान भूमि में मंत्रोच्चारण के साथ अग्नि भेंटकर उन्हें अंतिम विदाई दी। इस अवसर पर बाला सेवक व महंत राहुल बजाज (फिरोजपुर वाले), पूर्व मंत्री महेशइंदर सिंह ग्रेवाल, पूर्व विधायक प्रेम मित्तल, भाजपा नेता जीवन गुप्ता, प्रवीण बंसल सहित राजनितिक, सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियो सहित गणमान्य शख्शियतों ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना कर मंहत प्रवीण चौधरी, पुरुशोत्तम चौधरी व पारिवारिक सदस्यों के साथ दुख की घड़ी में संवेदना व्यक्त की।
स्व. बृजलाल चौधरी पिछले कुछ दिनों से प्राइवेट अस्पताल में दाखिल थे। बीती शनिवार देर शाम उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली और सांसारिक यात्रा पूर्ण कर प्रभु चरणों में जा विराजे। फूल चुनने की रस्म मंगलवार को होगी। दिवंगत बृजलाल चौधरी की आत्मिक शांति के लिए रखे गरुड़ पुराण का भोग व रस्म पगड़ी 10 नवम्बर सोमवार दोपहर 1 से 2 बजे तक स्थानीय पक्खोवाल रोड स्थित साउथ एंड गार्डन में होगी।
——-





