watch-tv

आप सुप्रीमो को घेरने के लिए भाजपा का बैकअप-प्लान !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

केजरीवाल की बढ़ेगी मुसीबत, ईडी ने खोला नया केस


दिल्ली जल बोर्ड में कथित घोटाले का मामला

नई दिल्ली/यूटर्न/17 मार्च। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के ठीक एक दिन बाद ही आम आदमी पार्टी के लिए एक नई मुसीबत पैदा हो गई। अब प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने आप सुप्रीमो व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नया केस खोल दिया।

यह केस दिल्ली जल बोर्ड मामले में कथित घोटाले से जुड़ा है। धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा 50 के तहत सीएम केजरीवाल को ईडी ने कल के लिए समन जारी किया है। गौरतलब है कि जल बोर्ड में अवैध टेंडरिंग व अपराध की कथित आय के शोधन की जांच ईडी द्वारा की जा रही है।

आप का गंभीर आरोप : इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा व प्रधानमंत्री पर संगीन इलजाम लगाए हैं। आप नेत्री व दिल्ली की मंत्री सुश्री आतिशी ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है। दिल्ली जल बोर्ड के इस मामले के बारे में कोई भी नहीं जानता। उन्होंने सीधे पीएम पर इलजाम जड़ा कि ये समन इसलिए भेजा जा रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी को शक होने लगा है कि क्या वे एक्साइज मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार कर पाएंगे। यह केस दरअसल केजरीवाल की गिरफ्तारी के लिए एक बैकअप-प्लान की शुरूआत है।

 

यहां काबिलेजिक्र है कि शनिवार को ही केजरीवाल आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए थे। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दायर दो शिकायतों पर अरविंद केजरीवाल को 15-15 हजार के मुचलके व 1-1 लाख रुपए की राशि पर जमानत दे दी थी। इस मामले में कोर्ट की अगली सुनवाई अब 1 अप्रैल को होगी। वहीं ईडी को शिकायतों से संबंधित दस्तावेज केजरीवाल को सौंपने के लिए कहा गया है।

यहां यह भी बताते चलें कि इसके पहले शुक्रवार को आबकारी मामले में ही ईडी ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी और तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को गिरफ्तार किया था। पिछले साल मार्च में अरुण पिल्लई की गिरफ्तारी के बाद से ही के कविता पर भी शिकंजा कसने के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी पर रोक लगाए जाने की वजह से वह बच रही थीं। हालांकि 28 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने 13 मार्च तक के लिए कविता को गिरफ्तारी से राहत दी थी।

——

खासकर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा जैसे सूबों में आप का चुनावी-रथ रोकना चाह रही भाजपा

सियासी-जानकारों का मानना है कि भाजपा, आम आदमी पार्टी का वजूद मजबूत होने से घबराई हुई है। आप जिस तरह दिल्ली के बाद पंजाब में भी सत्ता में है तो दोनों ही सूबों में अब लोकसभा चुनावों के दौरान इसका असर पड़ेगा। जबकि हरियाणा में भी जोड़तोड़ से फिर सत्ता सुख भोगने के बावजूद भाजपा बगावत के डर से चिंतित है। ऐसे में अपने गृह-राज्य में भी अगर आप सुप्रीमो पकड़ मजबूत करते हैं तो भाजपा के लिए और सियासी-खतरा बढ़ जाएगा। लिहाजा इन राज्यों में आप का चुनावी-रथ रोकने के लिए उसके पार्टी सुप्रीमो की घेराबंदी ज्यादा जरुरी है।

Leave a Comment