पंजाब के वित्त मंत्री चीमा की दलील, भाजपा के पास अरबों का फंड, लोस स्पीकर भी उठा सकते हैं खर्च
चंडीगढ़ 29 अगस्त। सिने-एक्ट्रेस और मंडी की सांसद कंगना रणौत अपने विवादित बयान के चलते विपक्ष के निशाने पर हैं। अब बीजेपी की एमपी रणौत को लेकर पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने भाजपा पर जोरदार सियासी हमला किया है।
चीमा ने भाजपा पर तंज कसते कि कंगना रणौत को इलाज की जरूरत है। इस बारे में मेरा सुझाव है कि उनकी पार्टी भाजपा अध्यक्ष कंगना को किसी अच्छे अस्पताल में दाखिल कराएं। ताकि उनको वहां अच्छा इलाज मिल सके। दरअसल कंगना कभी देश के किसानों के खिलाफ तो कभी एक वर्ग विशेष के खिलाफ बोलकर देश का आपसी भाईचारा खराब कर रही हैं। उन्हें तुरंत किसी अच्छे अस्पताल में इलाज कराना चाहिए।
सूबे के कैबिनेट मंत्री चीमा यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि कंगना पर भाजपा को लगाम लगानी चाहिए।वह कभी भी किसी भी तरह का बयान दे देती हैं। इसलिए उन्हें इलाज की सख्त जरूरत है। देश को पता है, कंगना को दिमागी इलाज की जरूरत है। उन पर मेंटल प्रेशर पड़ा है। उनके इलाज में जितना भी खर्च आएगा, वह तो भाजपा उठाएगी। दरअसल भाजपा के पास अरबों रुपये का फंड पड़ा है। वहीं लोकसभा के स्पीकर भी उनके इलाज का खर्च उठा सकते हैं। यहां बता दें कि बीजेपी मौके की नजाकत को समझते हुए पहले ही सांसद कंगना के बयान को निजी बता उससे पल्ला झाड़ चुकी है।
———–