हरियाना/यूटर्न/22 नवंबर: भारतीय जनता पार्टी के सामने 50 लाख सदस्य जोडऩे की बड़ी चुनौती है। इस टारगेट को पूरा करने के लिए पंचकूला में दो दिन से चल रही बैठकें गुरुवार को समाप्त हो गईं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने इन बैठकों के माध्यम से सभी जिलों का फीडबैक लेकर प्रदेश में सदस्यता अभियान के लिए पर्यवेक्षकों को तैनात कर दिया है। 23 और 24 नवंबर को नए सदस्य बनाने के लिए मेगा ड्राइव चलाई जाएगी।
50 लाख सदस्य जोडऩे का लक्ष्य
बीजेपी को हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेशभर से करीब 60 लाख वोट मिले थे। उसके बाद बीजेपी ने हरियाणा में सदस्यता अभियान शुरू करके 50 लाख नए सदस्य जोडऩे का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगातार बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। पार्टी के सभी विधायकों, सांसदों और जिला अध्यक्षों से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक को यह टास्क दिया गया है।
11 लाख 50 हजार नए सदस्य बने
मोहनलाल बड़ौली ने गुरुवार को पंचकूला स्थित मुखयालय पर बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अभी तक प्रदेश में 11 लाख 50 हजार नए सदस्य बन चुके हैं। 23 और 24 नवंबर को प्रदेश स्तर पर मेगा ड्राइव चलाई जाएगी। 24 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कार्यकर्ताओं और नेताओं को इस कार्यक्रम को सुनने के साथ-साथ नए सदस्यों को जोडऩे का टास्क दिया गया है। बड़ौली ने कहा कि प्रदेश में 20 हजार बूथ हैं। इस लिहाज से 30 नवंबर तक 50 लाख सदस्यों को जोडऩे का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। सदस्यता अभियान के बाद सभी नेता और कार्यकर्ता निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट जाएंगे।
————-
हरियाणा में बीजेपी के सामने 50 लाख सदस्य बनाने की चुनौती, आज और कल चलेगा मेगा ड्राइव
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
महाकुंभ में उर्जा मंत्री एके शर्मा ने संभाला मोर्चा
Shabi Haider
लखनउ में आहूत हुई जेपीसी की अंतिम बैठक
Shabi Haider
महाकुंभ में उर्जा मंत्री एके शर्मा ने संभाला मोर्चा
Shabi Haider
लखनउ में आहूत हुई जेपीसी की अंतिम बैठक
Shabi Haider