watch-tv

हरियाणा में जेजेपी को बड़ा झटका, चुनाव की घोषणा होते ही 3 विधायकों ने दिया इस्तीफा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/18 अगस्त: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद जननायक जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। यहां पार्टी के तीन विधायकों रामकरण काला, देवेंद्र सिंह बबली और ईश्वर सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। चुनाव की घोषणा के तुंरत बाद जेजेपी के विधायकों का इस्तीफा राज्य की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें 16 अगस्त को ही चुनाव आयोग ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव का एलान किया है। हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीट हैं, मुखय चुनाव आयुक्त के अनुसार राज्य में एक ही दिन 1 अक्टूबर को मतदान होगा और इसके बाद 4 अक्टूबर को यहां मतगणना होगी।
2 दिन में 4 विधायकों ने दिया इस्तीफा
जानकारी के अनुसार बीते दो दिन में जननायक जनता पार्टी से चार विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। शुक्रवार को पार्टी विधायक अनूप धानक ने इस्तीफा दिया था, वह उकलाना से विधायक थे। बता दें अनूप को दुष्यंत चौटाला परिवार के बेहद करीबी माना जाता है, बीजेपी-जेजेपी सरकार में वह राज्य में मंत्री थे। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी।
क्या किसी अन्य पार्टी से चुनाव लड़ेंगे ये नेता
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस्तीफा देने वाले चारों विधायक राज्य में किसी अन्य राष्ट्रीय पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं, शनिवार को इस्तीफा देने वाले ईश्वर सिंह ने अपने इस्तीफे में पार्टी अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि मैं निजी कारणों से जेजेपी के दायित्वों का निर्वहन करने में असमर्थ हूं। जिस कारण से मैं सभी पदों और दायित्वों से त्याग पत्र दे रहा हूं। मेरा आपसे निवेदन है कि पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अन्य पार्टी दायित्वों को लेकर मेरा त्याग पत्र स्वीकार करें।
————–

Leave a Comment