पंजाब के विकास में ब्यूटी और फिटनेस सेक्टर का होगा बड़ा हाथ,पीएसडीएम ने साइन किया एमओयू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/17 जुलाई: पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार प्रदेश को हर सेक्टर में आगे बढ़ाने के लिए लगातार कोशिशे कर रही है। प्रदेश के मुखयमंत्री भगवंत मान का मानना है कि प्रदेश का विकास युवाओं के सहयोग के बिना नहीं हो सकता है। इसलिए मान सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलने जा रहा है। दरअसल, पंजाब सरकार ने पंजाब कौशल विकास मिशन के साथ ब्यूटी और फिटनेस सेक्टर में एक्सीलेंस सेंटर स्थापित करने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने दी है। इस एक्सीलेंस सेंटर को खोलने के लिए पीएसडीएम ने हेयर रेजरज (ट्रेस लाउंज) के साथ एक समझौता साइन किया है। इस एमओयू के तहत हेयर रेजरज की तरफ से एक साल में 300 उंमीदवारों को ट्रेनिंग और रोजगार दिया जाएगा। इस समझौते पर पीएसडीएम की मिशन डायरेक्टर अमृत सिंह और हेयर रेजरज के मैनेजिंग डायरेक्टर मुनीश बजाज ने पंजाब के मंत्री अमन अरोड़ा की मौजूदगी में साइन किया।
युवाओं को मिलेगी इन सब की ट्रेनिंग
पंजाब मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि हेयर रेजरज पंजाब के युवा केंडिडेट को फ्री में ट्रेनिंग देंगे। पीएसडीएम की संकल्प योजना के तहत हेयर रेजरज युवाओं को हेयर ड्रेसिंग- स्टाइलिस्ट, प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट, असिस्टेंट नेल टेक्नीशियन और नेल टेक्नीशियन समेत कई अलग-अलग स्किल डेवलप करने की क्लासस और ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान काम को बेहतर ढंग से करने के लिए कंपनी का मार्गदर्शन करेगा। इसके साथ ही वित्त पोषण और सहायता प्रदान करेगा। इस में बताया गया है, पंजाब के युवाओं को कौशल प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। इससे उनकी रोजगार क्षमता बढ़ेगी और वो राज्य के आर्थिक विकास में योगदान दे सकेंगे।
————–

Leave a Comment