watch-tv

पंजाब के इन रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेगी खास सुविधा, लगाई जा रही एटीवीएम मशीनें

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/21 नवंबर: पंजाब के मुखयमंत्री भगवंत मान प्रदेश के विकास के साथ-साथ राज्य के लोगों की सुविधाओं का भी खयाल रख रही है। इसी के तहत प्रदेश के अंदर लोगों को आने-जाने के समय टिकट लेने के लिए कई बार मशक्कत करनी पड़ती है। चाहे वो बस टिकट हो या रेलवे टिकट ही क्यों न हो, इसके समाधान के लिए भी भगवंत मान सरकार काम कर रही है। इसी में सीनियर डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि यात्रियों के रश को देखते हुए बड़ा कदम उठाया गया है। पंजाब के रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों के लिए अनारक्षित टिकट लेने की सुविधा के लिए ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन मशीन लगाई जा रही है। ऐसी ही 4 मशीन लुधियाना के स्टेशन पर लगाई गई है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। जानकारी देते सीनियर डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि यात्रियों को टिकट लेने कोई दिक्कत न आए और ज्यादा भिड़ भी नहीं लगे इस कारण ये फैसला लिया गया है।
जालंधर समेत इन स्टेशनों पर लगेगी मशीनें
वहीं, लुधियान के बाद जल्द ही जालंधर सिटी, जालंधर कैंट, फिरोजपुर कैंट, ढंडारी कलां, फगवाड़ा, ब्यास, अमृतसर, पठानकोट, पठानकोट कैंट, जंमूतवी, शहीद कप्तान तुषार महाजन, माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशनों पर भी नई एटीवीएम मशीन लगाई जाएंगी।
टिकट लेना होगा आसान
एटीवीएम मशीन से अनारक्षित टिकट खरीदना बहुत ही आसान है। रेलयात्री को रेलवे काऊंटर से अनारक्षित टिकट खरीदने के लिए लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा और खुले पैसों की समस्या का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।
बनवाना होगा स्मार्ट कार्ड
सैनी ने कहा कि टिकट खरीदने के लिए रेलयात्री सहायक से संपर्क करें अथवा अपना स्मार्ट कार्ड बुकिंग काऊंटर से बनाए अथवा कोड स्कैन करके भी सरल तरीके से डिजिटल भुगतान कर अपनी यात्रा टिकट ले सकते हैं।
कैसे करेगी काम
एटीवीएम से टिकट खरीदने के लिए सबसे पहले यात्री को जिस स्टेशन की टिकट खरीदनी है, उस स्टेशन को मैप या उसका नाम लिखकर भी चुन सकते हैं। स्टेशन चुनने के बाद यात्री को ट्रेन के जिस क्लास में सफर करना है, उस क्लास को चुनना होगा। इसके बाद टिकट का किराया भुगतान करना होगा।
इसके बाद मशीन से प्रिंटेड टिकट निकलकर बाहर आ जाएगी। इस मशीन के की ओर से यात्री मासिक सीजन टिकट (एम.एस.टी.) का नवीनीकरण तथा प्लेटफार्म टिकट भी ले सकते हैं। रेलयात्री टिकट का वास्तविक मूल्य का भुगतान कर सुगमतापूर्वक अपनी टिकट ले सकेंगे।
————–

Leave a Comment