watch-tv

आशु का सीएम पर तंज, सरकार नहीं स्टेज चला रहे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पूर्व मंत्री का दावा, कांग्रेस प्रधान वड़िंग से मतभेद नहीं

लुधियाना 9 जुलाई। महानगर में लगी एलडब्ल्यूएमए-2024 विंटर गारमेंट्स एग्जीबिशन में मंगलवार को सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु भी पहुंचे। इस दौरान ‘यूटर्न टाइम’ से खास बातचीत में उन्होंने कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।

पंजाब कांग्रेस के एक्टिंग प्रेसिडेंट आशु ने कहा कि बेशक इस एग्जीबिशन में आने वाले कारोबारियों को किसान आंदोलन से कुछ दिक्कतें आई हैं। जब कोई आंदोलन चलता है तो इन बातों का ख्याल रखना चाहिए कि समाज के दूसरे वर्गों को बेवजह परेशानी ना हो। इस गंभीर मुद्दे पर कतई राजनीति नहीं होनी चाहिए। हालांकि किसानों की कई मांगें वाजिब हैं, लेकिन उनकी वजह से कारोबारी परेशान होते हैं तो सरकारों को सोचना चाहिए। ताकि नौजवानों को रोजगार देने वाली इंडस्ट्री भी पिछड़ ना जाए।

जालंधर वैस्ट विधानसभा सीट पर उप चुनाव को लेकर उन्होंने आरोप लगाया कि वहां सत्ताधारी पार्टी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। चुनावी नतीजे आने के बाद साफ हो जाएगा कि जनता विपक्ष यानि कांग्रेस के साथ खड़ी है। लुधियाना में शिवसेना नेता पर जानलेवा हमले के मद्देनजर उन्होंने इलजाम लगाया कि सरकार हर मोर्चे पर नाकाम है। कानून-व्यवस्था चरमरा चुकी है, जिससे समाज में हर वर्ग दहशत में है, कारोबार भी प्रभावित हैं।

पूर्व मंत्री ने तंज कसा कि पंजाब में सरकार नहीं स्टेज चलाई जा रही है। लोग चुटकुले कितने दिन तक सुनेंगे, जिस तेजी से सरकार कर्ज ले रही है, खजाना खाली होता जा रहा है। विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है। मीडिया को भी दबाया जा रहा है। विपक्ष में बिखराव यानि कांग्रेस में मतभेद पर सफाई देते दावा किया कि कांग्रेस प्रदेश प्रधान राजा वड़िंग और उनके बीच कोई मतभेद नहीं हैं।

————-

 

Leave a Comment