मकान देखने के बहाने घर आए परिचित ने की हत्या, लूट का आरोप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गाजियाबाद/19 मई।
क्रॉसिंग रिपब्लिक के अकबरपुर बहरामपुर में श्यामदत्त के साथ उनके दूर के रिश्तेदार ने साथ बैठकर कोल्ड ड्रिंक पी, नाश्ता किया इसके बाद चाकू से हमला कर दिया। हमला कर आरोपी फरार हो गया। घटना शुक्रवार शाम करीब चार बजे की है। गंभीर अवस्था में श्यामदत्त (55) को नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे पुलिस को मामले की सूचना मिली थी। मामले में श्यामदत्त की बेटी मोनिका ने हमलावरों पर पिता की जेब में रखे 60 हजार रुपये ले जाने का आरोप लगाया है।
श्यामदत्त की बेटी मोनिका ने बताया कि वह फतेहपुर दिल्ली में रहती है। शुक्रवार शाम को कॉल से पता चला कि पिता पर हमला हुआ है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सागर अपनी पत्नी शिवानी और बहन अन्नू के साथ उनके पिता के पास आया था। वह उनके 15 साल पुराने परिचित और दूर का रिश्तेदार है। अक्सर उसका घर पर आना- जाना था। हाल में वह कई बार उनके घर आया था। आरोप है कि शुक्रवार को शाम को सागर की पत्नी शिवानी उनकी मां को किराये का कमरे देखने के बहाने बाहर ले गई। सागर और उसकी बहन उनके पिता के पास बैठे रहे और अचानक चाकू से हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने गर्दन, कमर व पेट पर कई वार किए।
एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। हमलावरों की तलाश के लिए टीमें लगी हैं। उनके पकड़े जाने पर ही हत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
– लूटपाट करने की मंशा का लगाया आरोप

मोनिका का आरोप है कि सागर अपनी बहन व पत्नी के साथ कई दिनों से घर पर आ रहा था। आरोपियों की लूटपाट करने की मंशा थी। शुक्रवार को उन्होंने मौका देखकर वारदात को अंजाम दिया। 10 से 15 मिनट बाद मां वापस लौटी तो पिता लहूलुहान हालत में मिले। सागर वहीं था, मां को देखते ही वे सभी भाग गए। मोनिका ने बताया कि आरोपी नकदी ले गए। अलमारी का सामान बिखरा मिला। तिजोरी देखने के बाद अन्य सामान गायब होने के बारे में पता चलेगा।

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 171वें दिन पंजाब पुलिस ने 452 जगहों पर छापेमारी की; 151 ड्रग तस्कर पकड़े गए * ऑपरेशन में 111 एफआईआर दर्ज, 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 29 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद* ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 84 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब के खाद्य पदार्थों को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्वामित्व वाले ब्रांड पंजाब मार्ट के विकास पर जोर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने भोजन के अधिकार के तहत गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए मंत्री ने पंजाब राज्य खाद्य आयोग की पहल की समीक्षा की चंडीगढ़ मुख्यालय स्तर पर वॉर रूम बनाने का सुझाव

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 171वें दिन पंजाब पुलिस ने 452 जगहों पर छापेमारी की; 151 ड्रग तस्कर पकड़े गए * ऑपरेशन में 111 एफआईआर दर्ज, 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 29 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद* ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 84 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब के खाद्य पदार्थों को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्वामित्व वाले ब्रांड पंजाब मार्ट के विकास पर जोर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने भोजन के अधिकार के तहत गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए मंत्री ने पंजाब राज्य खाद्य आयोग की पहल की समीक्षा की चंडीगढ़ मुख्यालय स्तर पर वॉर रूम बनाने का सुझाव