हिंदू चेतना यात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना/यूटर्न/2 अप्रैल।
राष्ट्रीय हिंदू मंच पंजाब की ओर से प्रधान पवन शर्मा की अध्यक्षता में  4 अप्रैल को  नवसंवत के उपलक्ष्य में निकाली जा रही हिंदू  चेतना यात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। संपर्क अभियान के तहत शहर की सभी  सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निमंत्रण दिए जा गए  हैं।इस कड़ी के उपलक्ष्य में प्रसिद्ध समाज सेवक विनय धीर,हसरत एनजीओ की प्रमुख सविता शर्मा, चौड़ा बाजार शॉपकीपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शाम चोपड़ा, वेदप्रकाश धवन, कपिल किशोर गुप्ता,जीवन लाल, संजीव कुमार, सुमित कुमार, जसबीर सिंह, हीरालाल ,प्रेम कुमार, गगन सूद, दीपक, अनिल पदम भूषण, रणजीत सिंह, पंडित योगेश ,अनिल धवन,श्री कृष्ण थापर मेमोरियल ट्रस्ट के संजय थापर को निमंत्रण दिया गया।इस मौके सविता शर्मा ने कहा कि उनकी पूरी टीम  हिंदू चेतना यात्रा में  जय श्री राम का जयघोष करते हुए चलेगी। चौड़ा बाजार शॉपकीपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शाम चोपड़ा ने कहा कि एसोसिएशन  के सभी सदस्यो द्वारा खाने पीने के स्टाल लगाकर हिंदू चेतना यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा।प्रधान पवन शर्मा, महासचिव ओ.पी त्रिपाठी ने कहा कि समापन समारोह पर आतिशबाजी की जाएगी जो कि देखने योग्य होगी।।इस अवसर पर ,राष्ट्रीय हिंदू मंच के जिला अध्यक्ष राजू बांसल,महासचिव अमित गोयल विशाल अग्रवाल, अमित ढंड ,सोनू,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment