अलर्ट : पंजाब के कई जिलों में 6 जुलाई तक होगी जमकर बारिश, कई जगह बाढ़ जैसे हालात बनने का खतरा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शु्क्र है : लुधियाना में मंगलवार सुबह सिर्फ 4 मिमी ही बारिश हुई, बुड्‌ढा दरिया ओवरफ्लो होने का खतरा बना है

चंडीगढ़, 1 जुलाई। मानसून आने के बाद देश के कई राज्यों में बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने 6 जुलाई तक पंजाब में कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे तक अमृतसर में रिकॉर्ड 34 मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी। शुक्र यह रहा कि लुधियाना में बुड्‌ढे दरिया के ओवरफ्लो होने के खतरे के बीच यहां तब तक महज 3 मिमी ही बारिश हुई। इसके अलावा फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, खरड़, रूप नगर और नवांशहर सहित कई जिलों में बारिश देखने को मिली। अगले 7 दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं पर गरज-चमक, बिजली गिरने और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।

——–

 

Leave a Comment