उत्तर प्रदेश 24 मार्च : रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा की दो सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में एक ओर जहां मुरादाबाद लोकसभा सीट पर नाम फाइनल किया गया तो वहीं गौतमबुद्ध नगर सीट की तरह बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के नाम पर यूर्टन लेना चर्चा बना हुआ है।
सपा ने मुरादाबाद लोकसभा सीट से डॉक्टर एसटी हसन को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बिजनौर से दीपक सैनी को प्रत्याशी घोषित किया गया है. इससे पहले सपा ने इस सीट पर बिजनौर लोकसभा सीट से पूर्व एमपी इंजीनियर यशवीर सिंह धोबी को प्रत्याशी बनाया था.
समाजवादी पार्टी ने 20 मार्च को भी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. इस में गौतमबुद्ध नगर सीट से प्रत्याशी बदला गया था. गौतमबुद्ध नगर से सपा ने अब राहुल अवाना को प्रत्याशी बनाया है.
चुनाव के कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (सु.), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी हुई जिसके बाद उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. इन सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 मार्च है जबकि मतदान 19 अप्रैल को है.
कौन बिगड़ेगा किसका खेल ?
राजनीतिक एक्सपर्ट्स का मानना है कि चुनावों में विभीन पार्टियों के कैंडिडेट एक दूसरे का खेल बिगाड़ते नजर आ रहे है बसपा टीम बीजेपी और सपा दोनों प्रत्याशियों को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं. कैराना में बसपा ने श्रीपाल सिंह राणा को टिकट दिया है. इस इलाके में ठाकुरों की आबादी अच्छी है और बसपा प्रत्याशी इसी सुमदाय से आते हैं.