छुट्टी पर आये अगिनवीर ने हथियारों सहित लैस होकर कार लूटी,साथी सहित तीन काबूू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/24 जुलाई: पंजाब के मोहाली में अगिनवीर व उसके भाई व एक साथी ने हथियारों के बल पर कार लूट ली। मुखय आरोपी बतौर अग्निवीर जवान है। उसने अपने भाई और एक साथी के साथ मिलकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार किए गए आरोपियों की पहचान इशमीत सिंह जो कि 2022 से अग्निवीर के तौर पर भर्ती हुआ था। दूसरा आरोपी प्रभप्रीत सिंह जो कि इशमीत सिंह का भाई है, जबकि एक उसका दोस्त बलकार सिंह के रूप में हुई है। तीनों पंजाब के फाजिल्का के रहने वाले हैं। मामले में मोहाली के एसएसपी संदीप गर्ग ने बताया कि मुखय आरोपी इशमीत सिंह 2 महीने पहले छुट्टी पर आया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। वह वेस्ट बंगाल में नौकरी करता था। वहां से आते समय इसने रास्ते से उत्तर प्रदेश के कानपुर से अवैध हथियार खरीदे थे। यह उन अवैध हथियारों से ही लूटपाट की घटनाओं को वारदात देते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से एक डिजायर टैक्सी, एक एक्टिवा, एक बुलेट मोटरसाइकिल, एक देसी पिस्तौल और फोन बरामद किए हैं। यह तीनों पिछले 2 महीने से मोहाली जिले के बिलौंगी इलाके में किराये पर रह रहे थे। जानकारी के अनुसार, मोहाली पुलिस के सीआईए स्टाफ को 23 जुलाई को सूचना मिली थी कि, सदर कुराली थाना क्षेत्र में कुछ बदमाश किस्म के लोग घूम रहे हैं। वह किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इस पर मोहाली पुलिस के सीआईए स्टाफ ने नाकाबंदी कर तीनों को काबू कर लिया। जब इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने बताया कि 20 और 21 जुलाई की रात को मोहाली के चप्पड़चिड़ी में लूटी गई डिजायर टैक्सी कार की घटना को भी उन्होंने ही अंजाम दिया था। इसका पहले से ही मोहाली में मुकदमा दर्ज है। पुलिस इन तीनों को अदालत से रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी तांकि इनकी और वारदातों का पता लगाया जा सके।
————-

Leave a Comment