जीरकपुर 04 Nov : शहर में लगी रेहड़ी फड़ी जाम का करना बन रही है, जो की लोगों के लिए बड़ी समस्या है। नगर परिषद की एनफोर्समेंट टीम द्वारा शहर में एक तरफ तो एनफोर्समेंट हटाई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ सड़को किनारे रेहड़ी फड़ी व खाने पीने की दुकानें अभी भी लगी हुई हैं। जिसके लिए सीधे सीधे तौर पर नगर परिषद जिम्मेवार है। क्योंकि एक तरफ तो रोजाना रेहड़ी फड़ी हटाने के लिए सुबह से कार्रवाई शुरू कर दी जाती है जिसके लिए दर्जनों व्यक्ति व वाहन तेल समय आदि बर्बाद किया जाता है। लेकिन दूसरी तरफ शाम होते ही सड़को के किनारे सब्जी व फलों की रेहड़ियां दुबारा से सजनी शुरू हो जाती है। समस्या यह है के दिन में रेहड़ी फड़ी उठाई जाती है और शाम को वहीं दुबारा रेहड़ी फड़ी लग जाती है। जिसे नजर अंदाज किया जा रहा है। पिछले कई दिन से नगर परिषद की कार्रवाई की बात करें तो अलग-अलग स्थान से रेहडी फड़ी फड़ी उठाई गई थी। लेकिन उसके अगले दिन फिर से दुबारा कई खोखे व स्टॉल मौजूद थी। नगर परिषद टीम द्वारा ढकोली के गुरु नानक नगर पर कार्रवाई करते हुए कई टेंट जिन्होंने सड़क सड़क किनारे पार्किंग पर कब्जा किया हुआ था उन्हें वहां से हटाया,अब देखना यह होगा के इस रोड़ पर दुबारा तो एंक्रोचमेंट नहीं हो जाएगी। इसी तरह नाभा साहिब से भबात को जाने वाले सड़क पर भी रोजाना शाम को दर्जनों रेहड़ियां लगी हुई दिखाई देती है और बलटाना मेन मार्किट भी शाम के समय सब्जी मंडी बनी होती जबकि इन जगहों से इन रेहड़ी फड़ी वालों को कई बार खदेड़ा जा चूका है लेकिन यह लोग दुबारा से उसी जगह पर अपनी दुकानें सजा लेते हैं। नगर परिषद की टीम द्वारा ऐसे लोगों खिलाफ पक्की कार्रवाई ना करना सवालों के घेरे में है। शहर में जाम का सबसे बड़ा कारण रेहड़ी फड़ी ही है। क्योंकि लोग सामान खरीदने के लिए आते हैं तो रेहड़ी फड़ी के सामने अपना व्हीकल लगा देते हैं और सड़क जाम लग जाता है। जबकि सब्जी फ्रूट व स्ट्रीट फूड के लिए शहर में कोई ऐसी जगह बनाई जानी चाहिए जहां पार्किंग व रेहड़ी फड़ी लगाने के लिए प्रॉपर व्यवस्था हो। स्थानीय लोगों की मांग है के शहर में रेहड़ी फड़ी व स्ट्रीट फूड के लिए चंडीगढ़, मोहाली व पंचकुला की तर्ज पर जगह अलॉट कर स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी के तहत काम करना चाहिए ताकि लोग बिना किसी रूकावट के अपनी जररूत का सामान खरीद सके और जाम आदि जैसी समस्याओं से भी बच सके।
कोट्स
नगर परिषद द्वारा स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी का टैंडर लगा दिया है। फिलहाल एनफोर्समेंट की टीम शहर के अलग-अलग भागों से सामान उठा रही है यदि पटियाला रोड पर दोबारा रेहडी फड़ी लग गई है तो कल ही एनफोर्समेंट विंग की टीम को भेज कर रेहड़ी फड़ी वालों को वहां से हटा दिया जाएगा।
चरणपाल सिंह, एमई नगर परिषद जीरकपुर।





