watch-tv

BCM फोकल प्वाइंट में ‘एकोलेड सेरेमनी ‘2024 का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना/4 मई
बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फोकल प्वाइंट ,लुधियाना में ‘एकोलेड सेरेमनी ‘2024 का आयोजन किया गया जिसमें नर्सरी से लेकर पांंचवी तक के विद्यार्थियों को कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय प्रबंधक समिति द्वारा ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया ।इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री दीपक चोपड़ा प्रिंसिपल गवर्नमेंट कॉलेज आफ लुधियाना (ईस्ट) थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया ।हेड एकेडमिक श्रीमती सिंपल वर्मा द्वारा आए हुए माननीय अतिथिगण का हार्दिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर नन्हे -मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा किये गए भंगड़े ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने अध्यापकों व अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में मोबाइल फोन का प्रयोग बहुत सोच समझकर करना चाहिए तथा जंक फूड से अपने बच्चों को दूर रखना चाहिए। प्रिंसिपल श्रीमती नीरू कौड़ा ने सभी विजेता विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मैनेजर डॉक्टर प्रेम कुमार ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम के लिए विद्यार्थियों, अध्यापकों व उनके अभिभावकों के प्रयासों की सराहना की व आए हुए माननीय अतिथिगण का हार्दिक धन्यवाद किया।

Leave a Comment

चंडीगढ़ : सिटी ब्यूटीफुल में दिन में खिली तेज धूप से पारा सात डिग्री तक चढ़ा सब-हैडिंग—– माहिरों का मानना है कि 23 जनवरी से हो सकती है बारिश लखविंदर जोगी चंडीगढ़/यूटर्न/20 जनवरी। सिटी ब्यूटीफुल में दिनभर तेज धूप ने ठंड के असर को कम कर दिया। रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री अधिक 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री ज्यादा 8.9 डिग्री रहा। हालांकि, मौसम जल्द ही करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, 23 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे बादल छाने की संभावना है। इसके बाद अगले दो दिन तक हल्की बारिश और घने बादल छाए रह सकते हैं। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है। इसके साथ न्यूनतम तापमान में भी कमी आने का अनुमान है।मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार को भी सुबह और शाम के समय शहर में धुंध छाई रह सकती है। इससे दृश्यता प्रभावित होने की संभावना है। दिन में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। ठंड और कोहरे के मौसम में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें और घर से बाहर निकलने से पहले पर्याप्त सावधानी बरतें। शहर में वायु प्रदूषण का स्तर चिंता का विषय बना हुआ है। रविवार को चंडीगढ़ के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 से अधिक रहा, जो खराब श्रेणी में आता है। जानकारी के मुताबिक शाम को सैक्टर-25 के एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन पर एक्यूआई 306 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। प्रमुख प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 हैं, जो सांस और फेफड़ों की समस्याओं को बढ़ा सकते हैं। बढ़ा हुआ एक्यूआई स्तर बच्चों, बुजुर्गों और हृदय व श्वसन संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। —————-

चंडीगढ़ : सिटी ब्यूटीफुल में दिन में खिली तेज धूप से पारा सात डिग्री तक चढ़ा सब-हैडिंग—– माहिरों का मानना है कि 23 जनवरी से हो सकती है बारिश लखविंदर जोगी चंडीगढ़/यूटर्न/20 जनवरी। सिटी ब्यूटीफुल में दिनभर तेज धूप ने ठंड के असर को कम कर दिया। रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री अधिक 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री ज्यादा 8.9 डिग्री रहा। हालांकि, मौसम जल्द ही करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, 23 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे बादल छाने की संभावना है। इसके बाद अगले दो दिन तक हल्की बारिश और घने बादल छाए रह सकते हैं। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है। इसके साथ न्यूनतम तापमान में भी कमी आने का अनुमान है।मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार को भी सुबह और शाम के समय शहर में धुंध छाई रह सकती है। इससे दृश्यता प्रभावित होने की संभावना है। दिन में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। ठंड और कोहरे के मौसम में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें और घर से बाहर निकलने से पहले पर्याप्त सावधानी बरतें। शहर में वायु प्रदूषण का स्तर चिंता का विषय बना हुआ है। रविवार को चंडीगढ़ के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 से अधिक रहा, जो खराब श्रेणी में आता है। जानकारी के मुताबिक शाम को सैक्टर-25 के एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन पर एक्यूआई 306 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। प्रमुख प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 हैं, जो सांस और फेफड़ों की समस्याओं को बढ़ा सकते हैं। बढ़ा हुआ एक्यूआई स्तर बच्चों, बुजुर्गों और हृदय व श्वसन संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। —————-