watch-tv

पंजाब में आप पार्टी को लगेगा झटका! सांसद सुशील रिंकू हो सकते हैं भाजपा में शामिल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

(पंजाब/27 मार्च)पंजाब में आम आदमी पार्टी को झटका लग सकता है। खबरें हैं कि जालंधर से आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील रिंकू बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि उनकी तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 13 में से 8 सीटों पर उंमीदवार घोषित किए हैं। इनमें जालंधर से मौजूदा सांसद सुशील रिंकू का नाम भी शामिल है। इस महीने की शुरुआत में भी ऐसी अटकलें थीं लेकिन उन्होंने कहा था कि वह पार्टी के प्रति वफादार हैं। दरअसल बीते दिनों अयोध्या और काशी गए थे, जिसके बाद से इस तरह की बातें शुरू हो गई थीं। ज्ञात रहे कि रिंकू पहले कांग्रेस में थे और आप पार्टी ने उनको लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाकर दलबदली करवाया था,अब वह आप से दल बदल कर भाजपा में जाने की तैयारी में है,जल्द ही इसका ऐलान भी हो सकता है।
दल बदलने का चल रहा दौर
जैसे जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख निक्ट आ रही है,पूरे देश में दल बदलने का दौर जारी है। सूत्र बताते है कि ईडी भी पूरी तरह से सरगर्म है,वहीं भाजपा पहले ही ऐलान कर चुकी है कि इस बार एनडीए 400 सीटें जीत कर फिर से सरकार बनाने जा रहा है,हालात यह है कि एक पार्टी जिसे अपना प्रत्याशी बनाती है,चंद मिनट बाद वह दूसरे दल में शामिल होकर वहीं से टिक्ट हासिल कर लेता है,अब लोगों को यकीन ही नही रह गया कि पता नही उनका प्रत्याशी कब दल बदल लेगा,जिस कारण वोटर भी चुपचाप यह राजनितक तमाशा देखने को मजबूर है,लोगों का तो यही कहना था कि इस पर रोकथाम लगनी चाहिये,वह किसी ऐसे नेता को वोट नही देगें जो दल बदल कर चुनाव लड रहा है। बाकी समय ही बतायेगा कि लोग इनको चुनावों में क्या सबक सिखाते है।

Leave a Comment