watch-tv

लुधियाना वेस्ट से आप विधायक गोगी ने तोड़ा बुड्‌ढे नाले पर लगा अपने नाम का नींव पत्थर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जताई बेबसी, भ्रष्ट अफसर नाले की सफाई नहीं करना चाहते, ऐसे में नींव-पत्थर चिढ़ाता है मुझे

लुधियाना 23 अगस्त। अकसर अपने सियासी-अंदाज से सुर्खियों में रहने वाले लुधियाना वैस्ट से आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी शुक्रवार को अलग ही फॉर्म में दिखे। उन्होंने बुड्‌ढे नाले पर पहुंचकर वहां लगा अपने नाम का नींव पत्थर खुद ही तोड़ डाला।
मीडिया की मौजूदगी में विधायक गोगी ने एक तरह से बेबसी जताते कहा कि अफसरशाही बिल्कुल काम नहीं करना चाहती है। लगे हाथों संगीन इलजाम लगाया कि वही अफसर बुड्‌ढे नाले के सफाई प्रोजेक्ट को सिरे नहीं चढ़ने दे रहे, जिनकी इस समस्या के बने रहने से जेबें गर्म होती हैं। यह कभी बुड्‌ढा दरिया था, प्रदूषित होकर गंदा नाला बन गया। लोगों को इसके प्रदूषित पानी से कैंसर जैसी बीमारियां हो रही हैं। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर उन्हें अनशन करना पड़ा तो वह करेंगे।
अफसरशाही से बेहद खफा एमएलए गोगी ने कहा कि बुड्ढे दरिया की सफाई करने में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और सीवरेज बोर्ड के अधिकारी नाकाम रहे हैं। फिर तर्क दिया कि जब वह यहां से गुजरते थे तो यह पत्थर उनको चिढ़ाता था, इसलिए तोड़ दिया। अफसरों की नाकामी से आप की सरकार पर सवालिया निशान लगने को लेकर उन्होंने कहा कि सीएम और सहयोगी तो सही काम कर रहे हैं। बस अफसरशाही सरकार की इमेज खराब कर रही है।
पहले भी छलका था गोगी का दर्द : विधायक गोगी इसके पहले भी अफसरों पर विधायकों की सुनवाई नहीं करने का आरोप लगा चुके हैं। तब राज्य सरकार की ओर से इस मामले में अफसरों को सख्त हिदायत दी गई थी। वहीं बुड्‌ढे नाले को लेकर इंडस्ट्रियलिस्ट्स की मीटिंग में विधायक गोगी ने तंज कसा था कि जैसे उनके सिर पर फिर से बाल नहीं उग सकते, वैसे ही बुड्‌ढा नाला कभी साफ नहीं हो सकता है।

गोगी-एक्शन वायरल, पूर्व मंत्री मजीठिया ने उनको
उकसाते पोस्ट डाली, सारे झूठे-नींव पत्थर तोड़ दो

चंडीगढ़। लुधियाना वैस्ट हल्के से आप विधायक गुरप्रीत गोगी ने जैसे ही बुड्‌ढे नाले पर लगा अपने नाम का नींव-पत्थर तोड़ा, यह खबर तेजी से वायरल हो गई। शिरोमणि अकाली दल-बादल के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी अपनी फेसबुक पर विधायक गोगी की ताजा तस्वीरे टैग कर पोस्ट डाल दी।
सूबे के पूर्व मंत्री मजीठिया ने तंज कसते कहा कि पंजाब में सत्ता में आने से पहले आम आदमी पार्टी वीआईपी कल्चर के सख्त खिलाफ थी। आप के लोग खुद कहते थे कि नींव पत्थर नही रखेंगे, काम करके दिखाएंगे। विधायक गोगी ने काम ना कर पाने के कारण ‘झूठ का नींव-पत्थर’ हटा दिया। लगे हाथों गोगी से उम्मीद जताई कि पंजाब में जहां भी झूठ के नींव-पत्थर रखे हैं, आप खुद ही उनको ढाह देंगे। फिर उकसाते कहा कि हमारे मन में पहले से ही आपकी इज्जत है, यह और बढ़ जाएगी। गोगी जी, मुख्यमंत्री के गलत प्रचार वाले नींव पत्थर तोड़ डालो।

बीजेपी ने गोगी पर कसा तंज :
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पेंदर सिंहल ने तंज कसा कि क्या आप विधायक गोगी आत्मसमर्पण कर चुके हैं। जब अफसर सत्ताधारी विधायकों की नहीं सुन रहे तो फिर आम आदमी की क्या सुनवाई होगी। विधायक गोगी ने खुद यह सबूत दे दिया कि सूबे की आप सरकार जनहित के काम कराने के मामले में नाकाम हो चुकी है।
————–

Leave a Comment