कांग्रेस के पूर्व जिला प्रधान, जिला परिषद चेयरमैन के साथ ही 8 ब्लॉक समिति मेंबरों ने थाम ली झाड़ू
फतेहगढ़ साहिब 19 मार्च: बस्सी पठाना से कांग्रेसी विधायक रहे गुरप्रीत सिंह जीपी ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा तो इस लोस सीट से उम्मीदवार बन गए। अब इसी हल्के में कांग्रेस को फिर बड़ा सियासी झटका आप ने दिया है।
यहां मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व जिला प्रधान सुभाष सूद, जिला परिषद चेयरमैन मनदीप कौर समेत 8 ब्लाक समिति सदस्य और कई गांवों के सरपंच आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। सभी ने गुरप्रीत सिंह जीपी का समर्थन करते हुए कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया। इन सभी को चंडीगढ़ में कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कराई। चीमा ने कहा कि कांग्रेस में वर्करों का दम घुट रहा है, क्योंकि कांग्रेस में सिर्फ चार-पांच नेताओं में सीएम की कुर्सी तक जाने की दौड़ लगी है। कांग्रेस का क्लेश कुर्सी खातिर है।
इस ज्वाइनिंग के बाद गुरप्रीत सिंह जीपी का हौसला बढ़ा देखा। जीपी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के अलावा कांग्रेस के नेता व वर्कर उनका समर्थन कर रहे हैं। फतेहगढ़ साहिब से आप की बड़ी जीत होगी। वे डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों के फर्क से जीत दर्ज करेंगे।
———