लुधियाना 17 मार्च। लुधियाना सेंट्रल हलके के हरगोबिंद नगर की गली नंबर 6 समूह इलाका निवासियों द्वारा महाशिवरात्रि एवं होली उत्सव को लेकर आज विशाल सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष रूप से अमेरिका से मां बगलामुखी जी के उपासक सागर नाथ जी पहुंचे। जिनका स्वागत समूह इलाका निवासियों के साथ समाज सेवक कांग्रेस नेता विनय वर्मा व अन्य श्रद्धालुओं द्वारा किया गया। सत्संग में श्री राधा रानी जी भजन मंडली द्वारा सत्संग में भगवान शिव शंकर श्री भोलेनाथ जी व श्री ठाकुर जी महाराज भगवान श्री कृष्णा कन्हैया जी श्री राधा रानी जी की महिमा का गुणगान किया गया। भगवान श्री शिव शंकर भोलेनाथ जी की एवं श्री ठाकुर जी महाराज श्री राधा रानी जी की आरती मां बंगलामुखी जी के उपासक श्री सागर नाथ जी और इलाका निवासियों द्वारा की गई श्री सागर नाथ जी द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर ओबीसी विभाग कांग्रेस लुधियाना के सीनियर वाइस चेयरमैन व जिला कांग्रेस के उप प्रधान विनय वर्मा, प्रीतम सिंह, अशोक कुमार, हरीश कुमार, भाजपा नेता गौरव जीत सिंह गोरा, रवि वर्मा मौजूद थे। वहीं श्रद्धालुओं में मंजू रानी, शिखा, पूजा, नेहा रानी, जसप्रीत कौर, हरपाल कौर, राधिका, चंचल रानी, कोमल रानी, प्रकाश कौर, प्रबलीन कौर, नरेंद्र कौर, अंजू रानी, डोली रानी, हरीश कुमार, संजय, लक्की उपस्थित है।
—
हरगोबिंद नगर में महाशिवरात्रि व होली उत्सव को लेकर विशाल सत्संग का आयोजन
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
आईएमसी फांउडेशन का बीएसएफ अबोहर के लिए सराहनीय योगदान
Nadeem Ansari
एकदम सही पकड़े हैं जी
Nadeem Ansari